HEADLINES


More

प्याला से जेवर तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य सुचारू रूप से रखें जारी, ग्रामीण करें सहयोग: उपायुक्त

Posted by : pramod goyal on : Monday 8 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 08 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने विधायक नयनपाल रावत के साथ सागरपुर डीघ प्रहलादपुर के ग्रामीणों और बीपीसीएल के अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्याला से जेवर तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिएजिसमें ग्रामीणों से विशेष सहयोग की अपील की।    

लघु सचिवालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने विस्तार से प्याला बीपीसीएल से जेवर तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली। यह पाइप लाइन प्याला सागरपुरडीघ प्रहलादपुर से होकर गुजर रही है। इसके मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग कीजिसके तहत उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली।  

बैठक में ग्रामीणों ने मांग की कि गेहूंगेहूं का भूसा व मूंग फसलों का मुआवजा वितरीत किया जाएतीसरी फसल धान की रोपाई शुरू हो चुकी है जिसका मुआवजा दिलायेंसर्कल रेट बढऩे के साथ भूमि मुआवजा में भी बढ़ोतरी इत्यादि मांगे प्रस्तुत की।

उपायुक्त ने सभी मांगों की गंभीरता से सुनवाई करते हुए समाधान की दिशा में सफल कदम बढ़ाये। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल मुआवजा संबंधी मामले का तुरंत समाधान करवायें। यदि कंपनी पलवल आदि क्षेत्रों में अतिरिक्त  मुआवजा देती है तो  सागरपुर डीघ के ग्रामीणों को भी प्रदान करें।    

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य सुचारू रूप से जारी रखने में ग्रामीण पूर्ण सहयोग दें। इसका विशेष लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत ने भी सुझाव प्रस्तुत किये।

बैठक में एसडीएम त्रिलोकचंदजनरल मैनेजर प्रभारी पाइपलाइन प्रोजेक्ट बीपीसीएल सिगा श्रीनिवास रावप्रोजेक्ट लीडर विशाल पालीवालग्रामीण रामपालदुर्गाराजकुमारनिरोतम लाल दासराधेश्यामरोहताश आदि ग्रामीणों सहित कंपनी अधिकारीगण मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply