फरीदाबाद, 22 जुलाई:- फरीदाबाद नगर निगम से सेवानीवर्त प्रशासनिक अधिकारी स्वर्गीय श्रीमती निर्मला धामा की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को अनखीर चौक स्थित समन्वय मंदिर के सभाकक्ष में किया गया । इस मौके पर सेवानिवृत आईएएस अधिकारी डॉ आर के रंगा एवं डॉक्टर दिलीप सिंह, कांग्रेस पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, वरिष्ठ युवा कांग्रेसी नेता चौधरी विजय प्रताप सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली , महामहिम राज्यपाल हरियाणा के पीआरओ अशोक भरतवाल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त सचिव डॉ जी एस चौहान , हरियाणा फार्मास्यूटिकल संगठन के प्रधान धनेश अदलखा, वरिष्ठ समाजसेवी प्रोफेसर डॉ एमपी सिंह, पूर्व न्यायाधीश सुभाष कौशिक, फरीदाबाद नगर निगम की निवर्तमान मेयर सुमन बाला, हरियाणा रेडक्रॉस की उपाध्यक्षा सुषमा गुप्ता समाजसेवी एवं उद्योगपति श्याम सुंदर कपूर, एडवोकेट कुवर बालू सिंह, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर पुनीता हसीजा, कंप्यूटर इंजीनियर उर्वशी , बहुजन समाज के वरिष्ठ नेता उपकार सिंह, इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय निर्मल धामा के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुये कहा कि स्वर्गीय श्रीमती निर्मला धामा एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ साथ बहुत बड़ी सामाजिक कार्यकर्ता भी थी। वह फरीदाबाद नगर निगम में कई अहम पदों की जिम्मेदारी को संभालते हुए प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पहुंची और उन्होंने बहुत ही ईमानदारी , निर्भीकता और कर्मठता के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन किया जिसके लिए उन्हें भारतवर्ष के राष्ट्रपति से विभिन्न सामाजिक संस्थायों के द्वारा सम्मानित किया गया।
निर्मल धामा को विभिन्न वर्गों के सैंकड़ो लोगों ने दी श्रद्धांजलि
Posted by :
pramod goyal
on :
Monday, 22 July 2024
0
comments
//# Adsense Code Here #//
इससे पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा, हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ,हरियाणा के भूतपूर्वक केबिनेट मंत्री ए सी चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के भूतपूर्वक जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने ओ पी धामा के निवास स्थान पर जाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
, हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ,भारत सेवा प्रतिष्ठान सर्व इंडिया के दीपक अग्रवाल, ओम योग संस्थान पाली के संस्थापक एवं अध्यक्ष योगिराज ओमप्रकाश महाराज,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फ़रीदाबाद पूर्व महानगर के विभाग संचालक डॉ अरविंद सूद, कबीर सामाजिक उत्थान संस्था दिल्ली के प्रधान जगदीश चंद्र सिंघल, साइंस ऑफ हैप्पीनेस के अरुण वालिया, सेवा समिति फ़रीदाबाद के अध्यक्ष अक्षय नोनिहाल, महाऋषि दयानन्द योग धाम फ़रीदाबाद, हिन्दुस्तान विज़न समाचार पत्र फ़रीदाबाद के सम्पादक ,अशोक गौतम ,इम्प्रेसिव टाइम्स समाचार पत्र के मुख्य संपादक मनोज मंडल,वरिष्ठ अधिवक्ता ए एस नागपाल, पूर्व विधायक चंदर भाटिया के पुत्र रोहित भाटिया आदि ने भी अपने शोक संदेश भेजकर स्वर्गीय निर्मल धामा के भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से सेवानीवर्त महानिदेशक के सी सिंह , दिल्ली सरकार से सेवानीवर्त इंडस्ट्रीज डायरेक्टर एवं कोहली समाज समिति हरियाणा के प्रधान रणजीत सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फ़रीदाबाद के कार्यकारी अभियंता अजित सिंह,सेवानीवर्त आयकर आयुक्त रमानिवास पूनिया, डॉ आंबेडकर फाउंडेशन भारत सरकार के सेवानीवर्त सदस्य रामरतन, दूरदर्शन के सेवानीवर्त डायरेक्टर रघुनाथ चौधरी, पाली अनादि सेवा प्रकल्प के चेयरमैन प्रणव शुक्ला, महेश पायलट, नगर निगम के भूतपूर्वक वरिष्ठ उप महापौर मुकेश शर्मा, भूतपूर्व एम एल ए लहरी सिंह, बालाजी कॉलेज के प्रधान मीडिया जगत से वरिष्ठ पत्रकार, छायाकार ,विभिन सामाजिक धार्मिक, राजनीतिक, शिक्षा, संस्थायों के पदाधिकारी , अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्तायों ने दिवंगत आत्मा को पुष्प अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि दी। पूर्व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी तिलक बिधूड़ी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती निर्मल धामा को श्रधांजलि अर्पित की।
ओ पी धामा ने श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्रीमती निर्मल धामा उनकी केवल पत्नी ही नही थी बल्कि वह उनकी मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत, बहुत अच्छी मित्र थी। ब्रह्मलीन होने से पहले ओर अब भी वह उनके दिल, दिमाग और आत्मा में वास करती है।वह अपने ओर मेरे परिवार तथा सभी रिस्तेदारों की सर्वप्रिय थी। हमारी शादी के समय वह मैट्रिक पास थी ओर उसके बाद उसने अपने जीवन मे सभी पारिवारिक जिम्मेवारियों को बैख़ूबी निभाते हुए अपनी पढ़ाई की, सरकारी नोकरी की ओर पूरे जीवन समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा ओर महिला सशक्तिकरण के प्रति समर्पित होकर कार्य किया। इसीलिए सेवानीवर्ती के बाद भी उन्हें शहर की अनेकों संस्थाओं ओर जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन के द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार हरियाणा सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रदेश स्तरीय इन्दिरा गांधी महिला सशक्तिकरण अवार्ड के लिए उनके नाम की सन्तुति की गई है। वह नगर निगम फ़रीदाबाद की पहली महिला परियोजना अधिकारी स्लम डेवलोपमेन्ट, लोक सम्पर्क अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सहायक सम्पदा अधिकारी,जनगणना अधिकारी, परिवाद उन्मूलन समन्वय अधिकारी, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी , वरिष्ठ कराधान अधिकारी,ओर प्रशासनिक अधिकारी होने का गर्व प्राप्त हुआ। वह डॉ भीमराव आंबेडकर एजुकेशन सोसायटी फ़रीदाबाद की डायरेक्टर कॉर्डिंनेशन थी और इस संस्था ने उनके मार्गदर्शन में अभी तक लगभग 2000 से उपर महिलायों को रोज़गार परक शिक्षा दे स्वालंबी बनाने का प्रयास किया है ओर अपने जीवन के अंतिम समय मे भी वह मुझे एक गरीबो की सेवा करने का एक बड़ा मिशन देकर गई है जिसको आगे बढ़ाने का मैं आज प्रण लेता हूँ और मेरी यही उनके प्रति श्रधांजलि है।
No comments :