//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 22 जुलाई -
फरीदाबाद के सेक्टर दो में आर. डब्ल्यू .ए ( प्रोग्रेसिव) का गठन हुआ । जिसमें दरोगा श्री हो राम सिंह को अध्यक्ष, और वीरेंद्र सिंह डंगवाल को जनरल सेक्रेटरी चुना गया। अन्य पदाधिकारीयों में श्री जगदीश अधाना को प्रधान, श्री एसपी त्यागी को कोषाध्यक्ष श्री नरेश कुमार शर्मा को वरिष्ठ उप प्रधान श्री जगदीश चंद्र प्रभाकर को सलाहकार श्री वेद प्रकाश पाराशर को कानूनी सलाहकार चुना गया।इस बैठक में सैक्टर 2 के सर्व श्रीओमप्रकाश अंदेल, चंदन सिंह, श्री संतराम सोलंकी, सुनील अधाना, श्री भीम सिंह अधाना, श्री राजेंद्र सिंह, श्री संत प्रकाश त्यागी, श्री एन के शर्मा, श्री जगदीश प्रभाकर, श्री सुरेंद्र कुमार, श्री रतन सिंह दरोगा श्री हो राम सिंह , वीरेंद्र सिंह डंगवाल आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में सेक्टर 2 के निवासियों ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर यहां के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सेक्टर 2 में अधिकांश जगहों पर रात को अंधेरा रहता है। बिजली के खंभे हैं। लेकिन लाइट नहीं है। पूरे सैक्टर में आवारा पशु घूमते फिरते रहते हैं। इनको रोका नहीं जा रहा है। बारिश में जल भराव की वजह से सड़कों पर पानी खड़ा रहता है। पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। कल की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया। कि सेक्टर 2 में सीनियर सिटीजन क्लब बनवाया जाए। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को बैठने की सुविधा मिल सके। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया।कि सड़कों की सफाई कराई जाए । काफी समय से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। सेक्टर में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। आर डब्ल्यू ए प्रगतिशील के नव निर्वाचित पदाधिकारीयों ने बताया कि इसका गठन करने का प्रस्ताव काफी समय से लंबित पड़ा हुआ था। इसके लिए पिछले वर्ष जुलाई 2023 में भी प्रयास किए गए थे। इस वर्ष 30 जून को बैठक फिर बुलाई गई। इससे पहले 7 जुलाई को भी मीटिंग हो चुकी थी। जिसमें आर डब्ल्यू ए के गठन को लेकर काफी विचार विमर्श हुआ। इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य सेक्टर 2 के निवासियों को सभी मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने का होगा।
No comments :