HEADLINES


More

आमजन की सुविधाओं के विकास कार्यों को निरंतर बढ़ा रही है प्रदेश सरकार : शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा

Posted by : pramod goyal on : Monday, 15 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 15 जुलाई। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले दस वर्षों में जिला में अनेकों विकास कार्य आमजन की सुविधाओं  के लिए किये है और कई और विकास कार्य प्रगति पर है। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आज ब्लॉक-बी गली नंबर 6-7, ब्लॉक-ई एसजीएम नगर और एनएच-3 स्थित पार्क मार्केट में इंटरलॉकिंग टाइल लगने के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि लगभग 27 लाख रुपये की अनुमानित राशि की लागत से लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

हरियाणा की शिक्षा मन्त्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्त्व ने पूरे देश में प्रगति के मार्ग को प्रशस्त किया है और प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में राष्ट्र नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री नायब सिंह के मार्गदर्शन में बड़खल विधानसभा में विकास कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि मोदी जी ने कहा था कि मेरी सरकार आमजन को समर्पित है। अगर देशहित में कोई योजना बनती है तो कोई जाति धर्म देखकर नहीं बनती बल्कि सबका साथ सबका विकास की नीति से बनती है। पहले की जिला फरीदाबाद  की स्थिति और आज की स्थिति में कितना अंतर है यह सब आप देख रहे हैं।

इस अवसर पर सतेंद्र पांडेकपिल शर्माहरीश गोलानितेश भड़ानाविक्रम रावतमोहित मल्होत्राप्रेम आहूजासंजय महेंद्रूआशु सेठीओमप्रकाश ढींगराराजकुमारघनश्यामसुरेश सेठीराजूसुलेखसंजीव आहूजा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।


No comments :

Leave a Reply