//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- बता दे कि 11 जून को सेक्टर 31 में मोटरसाइकल पर सवार होकर राह चलती महिला के गले से चेन छीनी कर 2 व्यक्ति फरार हो गए थे। जिसपर थाना सेक्टर-31 में स्नैचिंग की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने उपरोक्त स्नेचिंग के मामले में दो आरोपी अमित उर्फ भूरा तथा अमित को 25 जुलाई को पल्ला एरिया से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित उर्फ भूरा दिल्ली के खिचड़ीपुर एरिया का रहने वाला है वहीं आरोपी अमित फरीदाबाद के सूर्य विहार पार्ट 2 का निवासी है। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और आसपास पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित के खिलाफ इससे पहले भी स्नेचिंग के 7/8 मुकदमे दर्ज हैं वहीं आरोपी भूरा के खिलाफ भी दिल्ली में चोरी का एक अभियोग अंकित है। आरोपियों को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियो द्वारा स्नैचिंग की गई चेन 25000/-रु में बेचनी बतलाई जिसमें से 12000/-रु खर्च कर दिए तथा 13000/-रु कराए तथा वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल को भी बरामद कराया। आरोपियो ने पूछताछ के दौरान थाना सुरजकुण्ड के 3 व थाना सेक्टर-31 के 2 मामलों में चेन स्नैचिंग करने की वारदातों का खुलासा किया है जिनको नियमानुसार प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अन्य मामलों में बरामदगी की जाएगी। आरोपियो को 3 दिन पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा गया है।
No comments :