HEADLINES


More

कैलिफोर्निया स्टूडेंट्स का द राइजिंग विजिट - कैलिफोर्निया के स्टूडेंट्स ने द राइजिंग को दिए उपहार

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 20 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 आज द राइजिंग तमसो माँ ज्योतिर्गमय संस्था के संतोष नगर सेंटर पर उनसे मिलने कैलिफोर्निया के मिट्टी हाई स्कूल के  12th में पढ़ने वाले 30  बच्चे अपने 4 टीचर्स के साथ मिलने के लिए आये। द राइजिंग के प्रेसिडेंट तरुण शर्मा और फाउंडर मेंबर सराय ख्वाजा फरीदाबाद विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि ये कमाल के बच्चे अपने साथ संस्था में पढ़ने


वाले 40 से 50  बच्चो के लिए  स्कूल बैग्स, स्टेशनरी, खाने का समान और ढेर सारा प्यार लाये। इस के साथ साथ इन बच्चो ने संतोष नगर में रहने वाली सौ से अधिक महिलाओ को सेनेटरी पैड्स भी बांटे और उसके प्रयोग के लाभ भी बताये। संस्था के फाउंडर प्रेसिंडेंट तरुण शर्मा और फाउंडर मेंबर रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि इस अवसर पर सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल एन आई टी फरीदाबाद के विद्यार्थी और उनके टीचर्स भी आये थे जिन्होंने इस अनुभव को बहुत ही यादगार बताया। अनुज भंबानी ने आर्चबिशप मिट्टी हाई स्कूल  से आये हुआ सभी बच्चो एवं उनके टीचर्स का तहे दिल से धन्यवाद किया की ये पल उनके संस्था में  पढ़ने वाले सभी बच्चो के लिए सबसे यादगार पलो में से है। इस  दिन को वे सभी कभी नहीं भूल पाएंगे। आर्चबिशप मिट्टी हाई स्कूल  के टीचर्स जॉन, लॉरी, जोश और डायने एश्ली ने भी इस दिन को बेहद खास बताया की वे एवं उनके स्कूल के सभी बच्चे इस दिन के बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और द राइसिंग, तमसो माँ ज्योतिर्गमय संस्था के बच्चो से मिलने की तैयारिया कर रहे थे। संस्था  के बच्चो, टीचर्स एवं सदस्यों ने भी मिट्टी हाई स्कूल के बच्चो के साथ खूब मस्ती की, गाने गए, गेम्स खेले और डांस किया और ये वादा किया की वे सब पढ़ लिख कर अपने पैरो पर खड़े होंगे और देश का नाम रोशन करेंगे ! अंत में तरुण शर्मा ने प्रिंसपल रविंदर कुमार मनचंदा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा को उनके विशेष योगदान के लिए धन्यवाद् किया। इसके साथ ही उन्होंने “मिट्टी हाई स्कूल” के टीचर्स और स्टूडेंट्स को "सर्टिफकेट्स ऑफ़ अप्प्रेसिअशन" भी दिया ! तरुण शर्मा  ने अपनी संस्था के सभी सदस्यों की और से अपनी संस्था के टीचर्स कृष्णावती एवं सपना जी, शुभम, पियूष स्नेहा, शौर्य, राहदिखा, टैक् हाउस से सुमित फिल्प्स एवं राम आचमन रिकार्ड्स से हरीश प्रजापति एवं लकी, और सेंत जोसफ की प्रिंसिपल सिस्टर प्रोमिला और उनके टीचर्स श्री मति आस्था जी, रेखा जी, प्रीती जी एवं उनके स्टूडेंट्स राशि, रवनीत, आकाश जेस्लीन, रोहांशी, सेलेस्टीन, राहदिखा को भी "सर्टिफकेट्स ऑफ़ अप्प्रेसिअशन" भी दिया।

No comments :

Leave a Reply