फरीदाबाद- हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के आदेश एवं पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त अपराध एवं जोनल पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की विभिन्न यूनिट ने कार्रवाई करते हुए अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधीक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियो तथा गैर-कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से प्रहार करते हुए पुलिस ने विशेष अभियान “ऑपरेशन आक्रमण ” के तहत शहर, कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर नाकाबंदी व संघन चेकिंग अभियान चलाकर उपस्थिति दर्ज करवाई तथा विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की 149 टीमों ने मादक पदार्थ तस्करों एंव अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे आरोपियो के ठिकानों पर छापेमारी तथा चेकिंग अभियान चलाया।
आबकारी अधिनियम के तहत 8 अभियोग दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर 988 बोतल देशी शराब बरामद की गई।
जुआ अधिनियम के तहत 19 अभियोग दर्ज कर आरोपियो को काबू कर उनके कब्जा से 74350 रुपए सट्टा राशि बरामद की गई।
*अवैध हथियार का 2 मामला दर्ज कर 2 देसी कट्टा बरामद किया गया। एनडीपीएस के 2 मुकदमे दर्ज कर 250 ग्राम गांजा व 20 नशे के इंजेक्शन बरामद किया*
विशेष अभियान के तहत 09 पीओ, 04 बेल जंपर गिरफ्तार किए गए।
*इसके अलावा अन्य मामलों में 7 आरोपी हत्या के मुकदमे में व 5 आरोपी साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किए गए*।
*लेन ड्राइविंग करने वाले 204 वाहन चालक का चालान किया गया।*
सभी मामले में आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम,जुआ, शराब एवं BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई । इस प्रकार पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में आरोपियों को दबोच "ऑपरेशन आक्रमण" को सार्थक साबित करने में सफलता प्राप्त की है।

No comments :