HEADLINES


More

बिजली कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को सेक्टर 7 से डीसी आफिस तक पैदल मार्च किया

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 18 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद ,18 जुलाई। एचवीपीएन से 39 पार्ट टाइम स्वीपर को नौकरी से निकालने, ठेका कर्मियों की मांगों की अनदेखी व निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को सेक्टर 7 से डीसी आफिस तक पैदल मार्च किया और जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद बिजली कर्मचारी सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा डीसी आफिस पर आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के बल्लभगढ़ यूनिट के प्रधान रामकेश साहरण व सचिव धर्मेंद्र तेवतिया के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारियों ने भाग लिया। नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर नौकरी से निकाले गए पार्ट टाइम स्वीपर को नौकरी पर नहीं रखा तो आंदोलन तेज किया जाएगा। जिसके तहत सर्कल के सभी सब डिवीजन व डिवीजन में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद सर्कल कार्यलय पर प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन एवं मांगों का आम उपभोक्ताओं ने फ़ूल माला डालकर समर्थन किया।


यूनिट प्रधान रामकेश साहरण व सचिव धर्मेंद्र तेवतिया ने बताया कि बिजली कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर आवश्यक संसाधनों व स्टाफ की कमी के बावजूद बिजली आपूर्ति सुचारू ढंग से चला रहे हैं। जिससे तकनीकी कर्मचारी मौत के मुंह में चले जा रहे हैं। लेकिन मैनेजमेंट ना तो ठेका कर्मियों को नियमित कर रही है और न ही समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान की जा रही है। ठेका कर्मचारी अब रिटायर होने लगे हैं। रिटायरमेंट पर उनको कोई ग्रेज्यूटी व पेंशन नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा 10 से 15 सालों से एचवीपीएन में काम कर रहे 39 पार्ट टाइम स्वीपर को मौखिक आदेश देकर नौकरी से निकाल दिया गया है। इनका वापस ड्यूटी पर लेने के लिए एक्सईएन व एसी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि निगम मैनेजमेंट आप्रेशन एवं मेंटीनेंस के काम को आउटसोर्स करने जा रही है। जिसका यूनियन डटकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी लगातार शोषण से तंग आ चुके हैं और अब सरकार से आर पार करने के मूड में है। 

प्रदर्शन में रामकेश सहारण प्रधान व सचिव धर्मेंद्र तेवतिया के अलावा वेद प्रकाश कर्दम, प्रहलाद गोयल, लखन हसीजा, बानवीर कर्दम, मनिंदर नागर ,पंकज कुमार, नवीन रावत, शमीम खान, मयंक शर्मा, रमन, छविकांत शर्मा ,धर्मेंद्र रावत, पवन कुमार ,भंवर सिंह, कुलबीर राठी, कमल शर्मा, राजेंद्र , गजेंद्र, होशियार, यशपाल, अभिषेक ,अंकित आदि बिजली कर्मियों ने भाग लिया।

No comments :

Leave a Reply