HEADLINES


More

दिल्ली और हरियाणा में 31 जुलाई को भारी बारिश होगी

Posted by : pramod goyal on : Monday, 29 July 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 दिल्ली और हरियाणा के लोगों को मानसून लगातार धोखा दे रहा है। एक स्थान पर बारिश हो जाती है, तो दूसरा स्थान सूखा रह जाता है। ऐसा लगता ही नहीं है कि मानसून आ चुका है। विशेषकर हरियाणा के लोगों को तो मानसून से खासी नाराजगी है। हालात ऐसे हैं कि धान जैसी फसलें भी बर्बाद हो रही हैं। खेतों में दरारें तक आ चुकी हैं। लेकिन अब आईएमडी ने ऐ


सी भविष्यवाणी कर दी है, जिससे इन लोगों के चेहरों पर रौनक आना लाजमी है।

आईएमडी का कहना है कि दिल्ली और हरियाणा में 31 जुलाई को भारी बारिश होगी। कुछ इलाकों में तो 115 से लेकर 204 एमएम तक बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने के लिए हिदायत दी गई है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बेहद भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा राजस्थान के अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में भी दो दिनों के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

No comments :

Leave a Reply