फरीदाबाद। बल्लभगढ़ के सेक्टर - 2 स्तिथ एक घर में बीती रात भयंकर आग लग गई। जिसमे लाखों का सामान जलकर स्वाह हो गया। गनीमत यह रही कि आग लगने की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने के बाद भी दमकल की गाड़ी काफी देर बाद मौके पर पहुंची। तब तक स्थानीय निवासी ही आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे।
सेक्टर - 2 में रहने वाले राजबीर की कोठी नंबर 2393 में रात 11. 30 अचानक आग लग गई। आग ने धीरे धीरे भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने के समय घर के सभी सदस्य अंदर ही थे। जिन्हे पीछे की बिल्डिंग की छत से सकुशल निकाल लिया गया। लेकिन आग की लपटे ऊपर की तरफ बढ़ती गई। आगजनी की सूचना तुरंत दमकल केंद्र को दी गई। लेकिन दमकल गाड़ी आधा घंटा बाद ही मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इससे पहले स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास करते रहे। आग लगने की घटना में पूरा घर जलकर स्वाह हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
No comments :