HEADLINES


More

मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप में 152 लोगों ने कराई जांच

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 21 July 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मानव सेवा समिति ने सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 के  सहयोग से रविवार को मानव भवन सेक्टर 10 में एक "हेल्थ चेकअप कैंप" आयोजित किया। जिसमें 152 लोगों के कोलेस्ट्रॉल,थायराइड,ब्लड शुगर,हीमोग्लोबिन,ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की गई। 

इस अवसर पर नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ रवि भाटिया,डॉ अभिषेक, डॉ केशव भाटी,

डॉ रविंद्र, डॉअतुल ने ईएनटी,  सांस,हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों को उचित मेडिकल परामर्श देकर इलाज किया। कोऑर्डिनेटर विवेक शर्मा, सहायक आदर्श व सौरभ ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, संस्थापक अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा,चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमर बंसल, मुख्य प्रबंधक राजेंद्र बंसल,कार्यालय सचिव बांकेलाल सितोनी अन्य सदस्य सरिता गुप्ता, कुसुम बंसल,रमा सरना, राज राठी, सीमा मंगला, राजबाला,संतोष दहिया,रश्मि,ममता,एमएल मोदी मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply