लोकसभा स्पीकर पद के लिए सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी गठबंधन के बीच सहमति नहीं बन पाई है और अब स्पीकर पद को लेकर चुनाव होगा। ओम बिरला एनडीए तो के सुरेश विपक्षी गठबंधन की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे। भार
तीय लोकतंत्र के इतिहास में दूसरी बार होगा, जब स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा।
केंद्रीय मंत्री और टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू ने कहा, 'शर्तें रखना अच्छी बात नहीं है। लोकतंत्र शर्तों पर नहीं चलता। और जहां तक स्पीकर के चुनाव का सवाल है, एनडीए को जो करना चाहिए था, वो सब किया। खास तौर पर राजनाथ सिंह जी ने वरिष्ठ नेता होने के नाते सभी से संपर्क किया। उन्होंने विपक्ष से भी संपर्क किया और उनसे कहा कि हम ओम बिरला जी का नाम प्रस्तावित कर रहे हैं, इसलिए इसमें आपकी मदद चाहिए। लेकिन जब उनकी मदद करने की बारी आई, तो उन्होंने शर्त रखी कि हम तभी मदद करेंगे जब आप हमें ये (डिप्टी स्पीकर का पद) देंगे। स्पीकर को शर्तों के आधार पर समर्थन देने की कभी परंपरा नहीं रही...वे इसमें भी राजनीति करना चाहते हैं।'
No comments :