नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव परिणाम (Lok Sabha Election Results 2024) आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) ने देश को एक नया विजन दे दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी ने यह चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ा था, बल्कि सीबीआई और ईडी के खिलाफ हम लड़े थे. उन्होंने कहा कि इन सभी संस्थाओं को मोदी सरकार ने डराया और धमकाया. साथ ही कहा कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की है.
उन्होंने कहा, "मेरे दिमाग में हिंदुस्तान की जनता थी, जो अपने संविधान के लिए खड़े होकर लड़ जाएगी. मुझे भरोसा था और यह सच साबित हुआ. बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को मैं दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. आपने संविधान को बचाने के पहला और सबसे बड़ा कदम ले लिया है."
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सब नेताओं ने इस चुनाव में दो-तीन चीजें कीं. सबसे पहले हमने इंडिया गठबंधन के साथियों का सम्मान किया. हमने जहां भी चुनाव लड़ा, हम एक होकर लड़े. इंडिया गठबंधन ने एक नया विजन दे दिया है.
No comments :