HEADLINES


More

रोहतक के एमडीयू गेट पर छात्रों ने बढ़ी हुई फीस को लेकर पकौड़े तले

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 4 June 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के गेट पर सोमवार को छात्र युवा संघर्ष समिति के बैनर लेकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन दौरान छात्रों ने पकौड़े तले और कॉलेज की बढ़ी हुई फीस को लेकर विरोध किया।

उनका कहना है कि एमडीयू ने फीस बढ़ाकर छात्रों का आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है


। साथ ही उन्होंने मांग है कि फीस वृद्धि को जल्द से जल्द वापस लिया जाए। छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व राज्य अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने कहा कि एमडीयू ने यूजी कोर्सेज का प्रोजेक्ट्स जारी कर दिया है। जिसमें प्रत्येक कोर्स की फीस में चार से पांच गुना तक बढ़ोतरी की गई है।

ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी दाखिला नहीं ले पाएंगे। इसलिए उन्हें मजबूर होकर तलने पड़ रहे हैं। ऐसे शिक्षण संस्थानों को गरीब बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए फीस कम रखनी चाहिए। लेकिन एमडीयू ने फीस बढ़ाकर निजीकरण और व्यवसायीकरण का काम किया है। इसे तुरंत प्रभाव से वापस ले लेना चाहिए।


No comments :

Leave a Reply