HEADLINES


More

हरियाणा में कांग्रेस दिग्गजों के बीच खींचतान, शैलजा और उदयभान ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

Posted by : pramod goyal on : Monday 24 June 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

प्रदेश कांग्रेस के सियासी दिग्गजों के बीच चल रही खींचतान और आरोप प्रत्यारोप का दौर कम होने का नाम नहीं ले रहा। सिरसा सीट से सांसद और वरिष्ठ नेत्री कुमारी सैलजा की कार्यशैली पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद से लगातार बयानबाजी करने वाली सैलजा को नेतृत्व पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है। प्रदेश में कमजोर प्रत्याशी उतारने की जिम्मेदार सैलजा खुद हैं, क्योंकि चुनाव से पहले हुई बैठक के दौरान सैलजा खुद मौजूद रही थी। वे पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। कांग्रेस के नेतृत्व और हाईकमान के फैसलों को लेकर सवाल करना ठीक नहीं है। वे आए दिन टीका टिप्पणी और बयानबाजी कर रही हैं।  सैलजा वरिष्ठ नेता और प्रदेशों की प्रभारी भी हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि कुमारी सैलजा कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं, मेरे दायरे से बाहर हैं, उनको नोटिस देना मेरी पावर में नहीं हैं। पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते मेरी उनसे अपील है कि इस तरह के बयानों से पार्टी के कार्यकर्ता का मनोबल टूटता है। अगर उनको कोई शिकायत है, तो जाकर पार्टी हाईकमान से बात करें। इस तरह मीडिया में बयानबाजी करके पार्टी को कमजोर करने का प्रयास न करे।


No comments :

Leave a Reply