HEADLINES


More

अदालत परिसर फरीदाबाद की सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात है पर्याप्त पुलिस बल

Posted by : pramod goyal on : Friday 28 June 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- अदालत परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए अदालत परिसर में 2 स्थाई गार्द लगाई हुई है। गार्दों में 5/5 सुरक्षाकर्मी 24 घंटे के लिए असला सहित तैनात किए हुऐ हैं। अदालत परिसर में आमजन के प्रवेश के लिए 3 द्वार तथा अधिवक्ताओं के चैम्बर से अदालत में जाने के लिए 5 प्रवेश द्वार है इन सभी 8 द्वारों पर पर्याप्त संख्या में असला अमुनेसन सहित सुरक्षाबल तैनात किया हुआ है। प्रत्येक द्वार पर DFMD मशीन लगी हुई है। अदालत परिसर में सुरक्षा की दृष्टी से 10  DFMD व 11 HHMD मशीन उपलब्ध कराई हुई है। जो सुचारु रुप से कर रही है। पुलिसकर्मियो द्वारा अदालत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति


की DFMD व HHMD मशीन से फ्रस्किंग की जाती है। अदालत परिसर के मुख्य द्वार पर बैगेज स्कैनिंग (ऐक्स-रे ) मशीन से अदालत में आने वाले लोगो के बैग इत्यादि को भी चैक किया जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे है जिनको पुलिस के द्वारा मोनिट्रिंग किया जाता है। इसके अतिरिक्त अपराध शाखा कर्मचारी भी सिविल पारचात में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए हुए है।    

No comments :

Leave a Reply