HEADLINES


More

राजनीतिक दलों के मतगणना एजेंटों की होगी पुलिस वेरिफिकेशन

Posted by : pramod goyal on : Sunday 2 June 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने चार जून को होने वाली मतगणना के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा किया है। अनुराग अग्रवाल ने कहा कि मतगणना के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी या चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की ओर से नामित मतगणना एजेंट की पुलिस वेरिफिकेशन की जाएगी। अग्रवाल ने मतगणना की तैयारियों के लिए उपायुक्तों कम जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ मतगणना प्रबंधों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।


उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में लोकसभा के चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से हुए हैं। यह रिकॉर्ड की बात है कि इस बार राज्य में कहीं भी पुनर्मतदान नहीं कराया गया। 2004 के बाद यह पहला अवसर था कि किसी भी पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। यह सब चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन व मतदाताओं के सकारात्मक सहयोग के फलस्वरूप हुआ है।

No comments :

Leave a Reply