HEADLINES


More

तपती गर्मी में बिजली समस्याओं से जूझ रहे तिगांव क्षेत्रवासी : ललित नागर

Posted by : pramod goyal on : Thursday 13 June 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद। एक तरफ तो 48 डिग्री सेल्सियस की गर्मी ऊपर से बिजली की किल्लत ने तिगांव क्षेत्र की कालोनियों व ग्रामीण आंचल में रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। बिजली की कमी के चलते जहां लोग रात-रात भर जागने को मजबूर हो रहे है वहीं पानी की समस्या से भी उन्हें जूझना पड़ रहा है। लोगों से मिल रही बिजली संबंधी समस्याओं के मद्देनजर आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ से मुलाकात की और उन्हें बिजली की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। श्री नागर ने बताया कि पल्ला-सेहतपुर की कालोनियां हो या फिर ग्रामीण इलाका हो इन सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ना के बराबर हो रही है, जिसके चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। बिजली की सुचारू आपूर्ति न होने से घरों में लगे इंवर्टर आदि भी ठप्प हो गए है, जिससे लोगों भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जून का महीना चल रहा है और तापमान 48-50 डिग्री तक पहुंच रहा है, ऐसे में बिजली की किल्लत ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। बुजुर्ग, बच्चे व मेहनतकश लोग जाग-जाग कर रातें गुजारने को मजबूर हो रहे है, लेकिन विभाग के कर्मचारी उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। श्री नागर ने कहा कि क्षेत्र में जगह-जगह ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत आ रही हैं, जले ट्रंासफार्मर की जगह नया ट्रांसफर लगाने में दो से तीन दिन लगाए जा रहे है, जिसके चलते भीषण गर्मी में लोगों का जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। श्री नागर ने बताया कि क्षेत्र में कई जगह प्लास्टिक की केबल लगी हुई है, जो कि गर्मी व बिजली की गर्मी से पिघल कर जल गई है, विभाग द्वारा बार-बार रिपेयर किए जाने से इन केबलों में कई कट लग गए है, जिससे शार्ट सर्किट होता रहता है और बिजली बार-बार बाधित होती रहती है और दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है और जब एक बार बिजली चली जाती है तो फाल्ट ठीक करने में घण्टों का समय लग जाता है। पूर्व विधायक ललित नागर ने अधीक्षण अभियंता से मांग की कि भीषण गर्मी को देखते हुए वह तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंदर पर्याप्त बिजली आपूर्ति करवाएं और जहां-जहां केबल की दिक्कत है, वहां केबल बदलाएं और जहां ट्रांसफार्मर खराब है, वहां तुरंत ट्रासंफार्मर बदले जाएं ताकि लोग इस भीषण गर्मी में चैन से जीवन यापन कर सके। समस्याएं सुनने क बाद अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ ने पूर्व विधायक ललित नागर व अन्य लोगों से कहा कि वह मानते है कि बिजली की कमी चल रही है, गर्मी के कारण बिजली की मांग चार गुना बढ़ गई है, लेकिन पीछे से बिजली की सप्लाई कम आ रही है, ट्रासंफार्मरों पर ओवरलोड हो रहे है, जिसके चलते वह जल रहे है, इसी कारण बिजली के केबल भी हीट होने से फूंक रही है। इसके बावजूद भी वह उनकी समस्याओं को दूर करवाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने एक दो बारिश होने के बाद बिजली की व्यवस्था में सुधार होने की भी उम्मीद जताई। इस अवसर पर मुस्तिकिम प्रधान बसंतपुर, अशोक रावल, कमल सिंह चंदीला भतौला, बाबूलाल रवि, मनोज नागर तिगांव, प्रमोद करण, हमीद खान टिकावली, विजयपाल ठेकेदार रिवाजपुर, रोहताश चौधरी बादशाहपुर, सैयद रिजवान आजमी सेहतपुर, गंगा राम जाट खेडी, रविन्द्र वशिष्ठ, अभिलाष नागर सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply