HEADLINES


More

परिवार पहचान पत्र की खामियों को दूर करने के लिए 14 से 22 जून तक लगेंगे विशेष शिविर

Posted by : pramod goyal on : Friday 14 June 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 13 जून। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने बताया कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) की खामियों को दूर करने 14 से  22 जून तक  विशेष शिविर लगाए जाएंगे। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में होने वाली खामियों को आमजन के साथ घर के पास दुरुस्त किया जाएगा। ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इन कैंपों में डेटा क्लींजिंगडेटा अपडेशन और सत्यापन किया जाएगा।

ब्लॉक लेवल कैंप पर निर्धारित कैंप के स्थान 

राजकीय मिडिल स्कूलगांव सरूरपुरफरीदाबादराजकीय मिडिल स्कूलगांव मांगरफरीदाबादराजकीय प्राइमरी स्कूलगांव खोरी जमालपुरराजकीय प्राइमरी स्कूलआलमपुरराजकीय प्राइमरी स्कूलगांव खेड़ी गुजरानराजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज)गांव पालीराजकीय हाई स्कूलगांव धौजराजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलफतेहपुर तगाराजकीय प्राइमरी स्कूलगांव नेकपुरराजकीय प्राइमरी स्कूलमादलपुरराजकीय मिडिल स्कूलददसियाराजकीय प्राइमरी स्कूलभास्कोला, राजकीय प्राइमरी स्कूलसहधोला अमीपुरराजकीय प्राइमरी स्कूलबदरपुर सईदराजकीय प्राइमरी स्कूलगांव कंवराराजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलगांव जसाना

तिगांव ब्लॉक लेवल पर निर्धारित कैंप के स्थान

राजकीय प्राइमरी स्कूलगांव अलीपुरराजकीय मिडिल स्कूलगांव अरवाराजकीय उच्च विधालयगांव भुआपुरराजकीय प्राइमरी स्कूलगांव चिरसीराजकीय प्राइमरी स्कूलगांव फैज़पुर खादरराजकीय उच्च विधालयगांव मंधावलीराजकीय प्राइमरी स्कूलगांव रायपुर कलाराजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलतिगांव

बल्लभगढ़ ब्लॉक लेवल पर निर्धारित कैंप के स्थान 

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलगांव फिरोजपुर कलाराजकीय उच्च विधालयसमयपुरराजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलगांव खंदावलीराजकीय प्राइमरी स्कूलगांव मौजपुरराजकीय प्राइमरी स्कूलगांव नरहावलीराजकीय उच्च विधालयगांव गढ़खेड़ाराजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलदयालपुरराजकीय मिडिल स्कूलगांव सुनपेड़राजकीय उच्च विधालयगांव सागरपुरराजकीय उच्च विधालयगांव जाजरूराजकीय प्राइमरी स्कूलगांव साहपुर खुर्दराजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलसिकरीराजकीय उच्च विधालयगांव बीजोपुरराजकीय उच्च विधालयगांव मोहलाराजकीय प्राइमरी स्कूलप्रहलादपुर माजरा डीगराजकीय उच्च विधालयबहबलपुरराजकीय प्राइमरी स्कूललडौलीराजकीय प्राइमरी स्कूलमहमदपुरराजकीय उच्च विधालयगांव हीरापुरराजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलछांयसाराजकीय प्राइमरी स्कूलपंचायती झुग्गी छांयसराजकीय कन्या उच्च विधालयमोहनाराजकीय मिडिल स्कूलगांव अटेरनाराजकीय उच्च विधालयजवानराजकीय मिडिल स्कूलगांव पन्हेड़ा कलाराजकीय कन्या मिडिल स्कूलफतेहपुर बिल्लौच

म्युनिसिपल एरिया फरीदाबाद में निर्धारित कैंप के स्थान 

वार्ड नम्बर - 01 में राजकीय प्राथमिक विद्यालयगौंछीवार्ड नम्बर - 02, 03, 04 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलसेक्टर 22, वार्ड नम्बर - 05 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलजनता कॉलोनीवार्ड नंबर - 06, 07 और 08 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलसारणवार्ड नंबर - 09 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलनंगला गुजरानवार्ड नंबर - 10 में राजकीय प्राइमरी स्कूलडबुआ कॉलोनी नियर सब्जी मंडीवार्ड नंबर - 11 और 12 में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूलएनआईटी -02, वार्ड नंबर - 13 में राजकीय प्राइमरी स्कूलमिलहार्ड कॉलोनीवार्ड नंबर - 14  में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूलएनआईटी- 05, वार्ड नंबर - 15 में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूलएनआईटी- 03, वार्ड नंबर- 16 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलगांव भांकरीवार्ड नंबर - 17 और 18 में अनखीर सरकारी स्कूलवार्ड नंबर- 19 में फत्तेहपुर चंदीला सरकारी स्कूलवार्ड नंबर - 20 और 21 में लकड़पुर सरकारी स्कूलवार्ड नंबर - 22, 23 और 24 में एमएलए तिगांव राजेश नागर कार्यालयवार्ड नंबर- 25 में राजकीय प्राइमरी स्कूलइस्माइलपुर फरीदाबादवार्ड नंबर - 26 और 27 में राजकीय प्राइमरी स्कूलराजीव नगरवार्ड नंबर - 28 और 29 में राजकीय मिडिल कन्या विधालयओल्ड फरीदाबादवार्ड नंबर - 30 और 31 में राजकीय प्राइमरी स्कूलसेक्टर- 18, वार्ड नंबर - 32 में राजकीय प्राइमरी स्कूलअजरौंदा फरीदाबादवार्ड नंबर - 33, 34 और 35 राजकीय प्राइमरी स्कूलप्रेम नगरवार्ड नंबर - 36, 37, 38 और 39 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलबल्लभगढ़वार्ड नंबर - 40 में राजकीय प्राइमरी स्कूलअजरौंदा फरीदाबाद।


No comments :

Leave a Reply