//# Adsense Code Here #//
जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त फरीदाबाद श्री विक्रम यादव के आदेशानुसार तथा सी ई ओ जिला परिषद श्री सतबीर मान के मार्गदर्शन में सराय ख्वाजा फरीदाबाद के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा ए ई आर ओ स्वीप तिगांव विधान सभा एवं प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राध्यापकों सोनिया जैन, जितेंद्र गोगिया, पवन कुमा
र, राहुल रोहिल्ला, दिनेश पी टी आई तथा अन्य सदस्य भी अवेयरनेस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम में विद्यार्थी प्रजातंत्र का महापर्व, लोकतंत्र का गर्व, पहले मतदान फिर जलपान, आप का वोट, आप का अधिकार, आप का मत निश्चित करेगा देश का भविष्य, हमारा वोट हमारा अधिकार जैसे स्लोगन के माध्यम से सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।प्राचार्य मनचंदा ने सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने घर तथा आस पास के क्षेत्रों एवम समुदाय में बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान की अनिवार्यता से अवगत करवाएं।भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को उन के घर से ही मतदान करवाने की सुविधा प्रदान कर रहा है चुनाव अधिकारियों की टीम ऐसे मतदाताओं की विस्तृत जानकारी एकत्रित कर के उन के घर इलेक्शन टीम भेज कर उन के वोट डलवाएंगी। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य मनचंदा की अध्यक्षता में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशालकाय रंगोली बनाते हुए प्रजातंत्र का महा पर्व, भारत के लोकतंत्र का गर्व, पहले मतदान फिर कोई दूसरा काम, आप का वोट, आप का अधिकार आदि स्लोगन आकर्षक रंगो के माध्यम से लिख कर और सजा कर जेआरसी और एसजेएबी सदस्यों प्रीति, अंजली, शिल्पा गुप्ता, अंशिका, शालू, राजनंदिनी, अर्चना, रीना, खुशी और हिमानी ने सभी को 25 मई को अपने बूथ पर वोट डालने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर प्राध्यापिका गीता, ममता, सरिता और सुशीला तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने इस आगामी पच्चीस मई को लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने अभिभावकों से भी 25 मई को वोट अवश्य डलवाएं और लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाएं। इस अवसर पर प्राध्यापक दिलबाग सिंह, जितेंद्र गोगिया, सोनिया जैन, सरिता, ममता, बुध सिंह, संदीप, पवन, कुलदीप, सुरेंद्र, दीपक सहित अन्य अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments :