//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,25 मई। सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि जिन नागरिकों ने पिछले विधानसभा चुनाव में वोट डाला था, उनके अबकी बार वोटर लिस्ट में नाम गायब था। यह भी देखने में आया की परिवार में चार वोट थी,तीन की मिल गई,एक की वोट कट गई। उन्होंने बताया कि बुथो पर जितने नागरिक पर्ची बनवाने आए उनमें से करीब 40 प्रतिशत मतदा
ताओं की वोट वोटर लिस्ट से गायब थी। उन्होंने बताया कि सरकार ने दावे किए थे की बीएलओ लेवल पर वोटर पर्ची सभी के घर सरकार पहुंचा देगी। लेकिन यह दावे खोखले निकले। बड़ी संख्या में पर्ची बंटी ही नहीं थी। जिनकी वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिला वह सरकार को कोसते हुए मायूस होकर घर लोटने पर मजबूर हुए हैं। फेडरेशन के सचिव रतनलाल राणा ने बताया कि दर्जनों मतदाता वोट डालने के लिए मतदान के पर गये तो मालूम हुआ कि आपकी वोट तो पहले ही पोल हो चुकी है। अधिकारियों को बार बार कहने के बावजूद उन्होंने वोट नहीं डलवाया। जिसको लेकर मतदाताओं में भारी नाराजगी दिखाई दी।
No comments :