//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। फरीदाबाद में शाम पांच बजे तक 49 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि शाम पांच बजे तक गुड़गांव लोकसभा में 50.9 फीसदी मतदान हुआ है। पूरे हरियाणा में शाम पांच बजे तक 50 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 231051 (46.5 फीसदी), बावल में 1,22,809 (54.1 प्रतिशत), फिरोजपुर झिरका में 1,20,462 (54.2 फीसदी), गुड़गांव में 2,00,154 ( 47.2 फीसदी), नूह में 1,08,860 (53.8 फीसदी), पटौदी में 1,37,259 (54.5 फीसदी), पुन्हाना में 1,08,290 (53.9 फीसदी), रेवाड़ी में 1,30,328 (52.0 फीसदी) तथा सोहना में 1,40,610 (50.4 फीसदी) मतदाताओं ने किया मतदान
No comments :