HEADLINES


More

एक तो भीषण गर्मी ऊपर बिजली की किल्लत, क्या कर रही सरकार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 29 May 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  एक तो भीषण गर्मी, ऊपर बिजली की किल्लत ने समूचे फरीदाबाद के लोगों जीना मुहाल कर दिया है।  कही 16 - 16 घंटे बिजली गायब है तो कहीं बार बार बिजली की ऑंख मिचौली ने केवल आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, बल्कि काम धंधों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा है।  पानी की सप्लाई बाधित हो रही है और गर्मी में बीमार लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। 

हरियाणा में बिजली दूसरे प्रदेशों के मुकाबले काफी महंगी है।  इसके अलावा बिजली बिलों में फ्यूल चार्ज, कैप्सटर चार्ज के साथ अनेकों प्रकार के शुल्क भी उपभोक्ताओं को वहन करने पड़ते है। लेकिन इसके बावजूद बिजली आपूर्ति की स्तिथि काफी बदतर है।  ऊपर से  कभी ट्रांसफार्मर फुकने तो कभी बिजली तारों के खराब हो जाने से लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। एक तरफ तो बिजली विभाग बिजली के नए सिल्वर तारों को बदल कर पीवीसी की मोटी लाइन डालने पर खर्चा कर रहा है और दूसरी तरफ लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर को बदलने के प्रति उदासीन है।  गर्मी के सीजन में जब बिजली की आपूर्ति मांग बढ़ जाती है तो आये दिन ट्रांसफार्मर और बिजली तारों के ख़राब होने की समस्या आती है।  जिसे अगर बिजली विभाग समय रहते यानि सर्दी के मौसम में दुरुस्त कर ले तो आम जन भी बिजली की समस्या से निजात पा सकेगा और विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को अधिक भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।  लेकिन इसके लिए जरुरत है राजनैतिक इच्छा शक्ति। 

No comments :

Leave a Reply