HEADLINES


More

सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी सम्मानित - सराय ख्वाजा के जिला टॉपर तथा मेरिटोरियस विद्यार्थी सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Friday 3 May 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में जिला टॉपर छात्रा लिपि एवम अन्य मेरिटोरियस विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में सम्मानित कि


या गया। जे आर सी एवम एस जे ए बी अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने इस अवसर पर बताया कि विद्यालय का बारहवीं का परीक्षा परिणाम 94.60 प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 44 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाया है तथा 462 विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। विद्यालय के लिए सब से अधिक हर्ष का विषय यह है कि विद्यालय की वाणिज्य की छात्रा लिपि सपुत्री संजीव कुमार ने 500 में से 489 अंकों के साथ 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर फरीदाबाद जिले में प्रथम रही है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में वाणिज्य एवं व्यवसायिक अध्ययन के नौ में से नौ पद रिक्त रहे हैं। जिस की समय समय पर सूचना प्रशासनिक एवं शिक्षा अधिकारियों को दी जाती रही है। प्रतिभाशाली छात्रा लिपि को आज विद्यालय में पुरस्कार एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विज्ञान वर्ग में प्रथम रही छात्र कोशिका शर्मा सपुत्री परशोत्तम दास ने 500 में 476 अंक 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कला संकाय में शिवानी सपुत्री अखिलेश ने 471/500 अंक 94.20 प्रतिशत अंक,  छात्र आदित्य सपुत्र अजय ने 459/500 अंक 91.80 प्रतिशत तथा छात्र आंचल सपुत्री हीरालाल ने 450/500 अंक 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सराय ख्वाजा विद्यालय परिवार को गौरांवित किया हैं। प्राचार्य मनचंदा, कक्षा इंचार्ज दीपक, कक्षा इंचार्ज प्रियंका गर्ग, कक्षा इंचार्ज सरिता, कक्षा इंचार्ज ममता, कक्षा इंचार्ज सविता, प्राध्यापक जितेंद्र गोगिया, दिनेश पी टी आई सहित सभी अध्यापकों ने होनहार एवम प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य एवं विद्यालय स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि यदि आप नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहोगे तो आप भी लिपि जैसी सफलता प्राप्त कर अपने परिवार एवम विद्यालय परिवार के लिए गौरव एवम गर्व प्राप्ति में सहायक होगे।

No comments :

Leave a Reply