//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 3 मई 2024: जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद, हरियाणा के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग ने 3 मई 2024 को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया। विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह व संकाय सदस्यों और कर्मचारियों तथा मीडिया छात्रों ने पत्रकारिता में सत्य, निष्पक्षता और सार्वजनिक सेवा के सिद्धांतों
को बनाए रखने की शपथ ली ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पत्रकारिता में जनता के विश्वास से कभी समझौता न हो। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने विभाग को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर, अध्यक्ष ने कहा “पत्रकारिता एक जिम्मेदारी और चुनौतीपूर्ण पेशा है। मीडिया शिक्षक होने के नाते हमें कुछ विशेषाधिकार मिलते हैं और इन विशेषाधिकारों का उपयोग समाज की भलाई के लिए करना हमारा कर्तव्य है। हमारा गलत लेखन और रिपोर्टिंग लोगों का करियर बर्बाद कर सकता है और सामाजिक तनाव भी पैदा कर सकता है। इसलिए, हमें किसी भी मुद्दे पर रिपोर्ट करने से पहले हमेशा तथ्यों की अच्छी तरह जांच करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. भारत धीमान ने किया।
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर साल 3 मई को मनाया जाता है। यूनेस्को के सम्मेलन की सिफारिश के बाद, दिसंबर 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसकी घोषणा की गई थी।
No comments :