HEADLINES


More

मीडिया विभाग में शुरू हो रहे नए कोर्स “मास्टर इन सोशल वर्क”की भी दी गयी जानकारी

Posted by : pramod goyal on : Thursday 2 May 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 2 मई 2024: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पत्रकारिता और समाज कार्य में उच्च शिक्षा पर केंद्रित करियर काउंसलिंग हेतु  सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय में एक सत्र का  आयोजन किया गया। आज के तेजी से विकसित हो रहे मीडिया परिदृश्य में, इस प्रतिस्पर्धी उद्योग में आगे बढ़ने का लक्ष्य रखने वाले विद्यार्थियों के लिए मीडिया और पत्रकारिता में उच्च शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है। करियर योजना में निर्णय लेने के महत्व को पहचानते हुए मीडिया विभाग में सहायक आचार्य  डॉ. सुधीर और समाज कार्य कोर्स के सहायक आचार्य डॉ. के. एम  ताबिश  ने प्रतिभागियों को मीडिया  और समाज कार्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के  अवसरों तथा आने वाली जटिलताओं से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों से लैस करने के लिए इस विशे


ष कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन किया। सत्र में पत्रकारिता और समाज कार्य में उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया, जिसमें  अकादमिक कार्यक्रमों की खोज: प्रतिभागियों को मीडिया और पत्रकारिता में उपलब्ध शैक्षणिक कार्यक्रमों की विविध श्रृंखला, स्नातक और परास्नातक डिग्री, विशेष पाठ्यक्रम और प्रमाणपत्र कार्यक्रम, विभिन्न रुचियों और करियर लक्ष्यों के अनुरूप उद्योग के रुझानों को समझना, मीडिया और पत्रकारिता परिदृश्य को आकार देने वाले नवीनतम रुझानों, चुनौतियों और अवसरों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि पर विशेष चर्चा हुई। करियर को दिशा देने के लिए विशेषज्ञ पैनल चर्चाओं और इंटरैक्टिव कार्यशालाओं ने करियर योजना, नौकरी की संभावनाओं और मीडिया और पत्रकारिता में सफलता के रास्ते पर व्यावहारिक सलाह दी गई , जिससे प्रतिभागियों को अपने भविष्य के करियर के बारे में सूचित निर्णय लेने में सशक्त बनाया गया। समाज कार्य में उच्च शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ.ताबिश ने  कहा की समाज कार्य में भविष्य खोजने वाले विद्यार्थियों के  लिए रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।  उन्होंने कहा की इस विषय से पढ़ने वाले विद्यार्थी  सरकारी के साथ साथ कई अन्य निजी क्षेत्रों में सफलता हासिल कर सकते हैं।  साथ हे उन्होंने विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग में इस स्तर से शुरू हो रहे समाज कार्य में स्नातकोत्तर कोर्स के बारे में भी जानकारी दी। मीडिया और पत्रकारिता में उच्च शिक्षा पर करियर काउंसलिंग सत्र को प्रतिभागियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान साझा की गई मूल्यवान अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक सलाह के लिए सराहना व्यक्त की।  सत्र के अंत में प्राचार्या डॉ. रितिका गुप्ता  ने कहा कि संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में शैक्षणिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने  कॉलेज  प्रबंधन  की और से वहां पहुंचे रिसोर्स पर्सन डॉ. सुधीर  और डॉ. के. एम  ताबिश को धन्यवाद दिया।

No comments :

Leave a Reply