राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में विश्व थैलेसीमिया दिवस और विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र छात्राओं को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया। जे आर सी और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्व थैलेसीमिया दिवस और विश्व रेड क्रॉस दिवस पर भाषण, निबंध, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग आदि के माध्यम से थैलीसेमिक बच्चों और व्यक्तियों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि थैलेसेमिया बच्चों को माता पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाला रक्त रोग है। इस रोग के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है जिसके कारण रक्तक्षीणता के लक्षण प्रकट होते हैं। यह रक्त का एक विकार होता है जिस में ऑक्सीजन वाहक प्रोटीन सामान्य से कम मात्रा में होते हैं।
थैलेसीमिया दिवस और रेड क्रॉस दिवस के प्रतिभागी विजेता सम्मानित- जेआरसी और ब्रिगेड सदस्यों को किया सम्मानित
Posted by :
pramod goyal
on :
Thursday 9 May 2024
0
comments
//# Adsense Code Here #//
थैलेसीमिया एक पीढ़ी से पीढ़ी में जाने वाली रक्त संबंधी बीमारी है जो शरीर में सामान्य के मुकाबले कम ऑक्सीजन ले जाने वाले प्रोटीन, हीमोग्लोबिन और कम संख्या में लाल रक्त कोशिकाओं से पहचानी जाती है। यदि किसी व्यक्ति को थैलेसीमिया है, तो उसका शरीर कम स्वस्थ हीमोग्लोबिन प्रोटीन का उत्पादन करता है और उसकी अस्थि मज्जा कम स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करती है। लाल रक्त कोशिकाओं के कम होने की स्थिति को एनीमिया कहा जाता है। क्योंकि लाल रक्त कोशिकाएं आपके शरीर के ऊतकों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं इसलिए अपर्याप्त स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएं आपके शरीर की कोशिकाओं को ऑक्सीजन से वंचित कर सकती हैं जिनकी उन्हें ऊर्जा बनाने और पनपने के लिए आवश्यकता होती है। इन सभी स्थितियों के परिणामस्वरूप व्यक्ति को कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्राचार्य मनचंदा ने थैलेसीमिया, रेड क्रॉस दिवस और रक्त दान पर सुंदर पोस्टर बनाने के लिए बारहवीं के के छात्र साहिल को प्रथम, दसवीं बी की नंदिनी को द्वितीय तथा दसवीं एफ की छात्रा रूनी को तृतीय घोषित कर सम्मानित किया। छात्र अभय कुमार को भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आने पर पुरस्कृत किया गया। निबंध लेखन में अनुष्का प्रथम, अर्चना द्वितीय और रिया को तृतीय घोषित किया गया। रंगोली की अंजली एवम प्रीति की टीम तथा स्किट में अंशिका और निक्की की टीम को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य मनचंदा एवम स्टाफ सदस्यों दिनेश पी टी आई, सरिता, गीता, सुशीला, राजकुमार, दिलबाग, पवन, जितेंद्र, बबीता, श्रीपाल, रविंद्र, बीरबल, विजयपाल, धर्मपाल सहित सभी ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए अभिनंदन किया।
No comments :