//# Adsense Code Here #//
धरना स्थल पर सर्वसम्मति से श्री सोहनपाल अटोहाँ को सभाअध्य्क्ष बनाया गया।
सबसे पहले महापंचायत की भूमिका मोहना गांव से कमेटी अध्यक्ष ईश्वर नंबरदार जी ने रखी।
पूरे 2 साल के समय में और जब से हम धरना पर बैठे हुए हैं इस सात महीने में जो भी कदम धरना कमेटी द्वारा और क्षेत्र द्वारा उठाए गए हैं उनके बारे में सभा को बताया।
उसके बाद ओमप्रकाश पंडित जी हीरापुर ने अपने विचार रखें और उन्होंने भी सारी गतिविधियों के बारे में क्षेत्र की जनता जो की महापंचायत में आई हुई थी, सबको अवगत कराया भिन्न-भिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखें, जो भी विचार विमर्श हुआ उसमें कुछ तथ्य सामने निकल कर आए जिनमें से सबसे पहला तथ्य था की
1. आज इस पंचायत में फैसला यह हुआ कि इस मांग को पूरा न करवाने के लिए सारे इलाके के किसानों ने, मजदूरों ने, व्यापारियों ने, सब ने माना है कि केंद्रीय मंत्री और इस इलाके का सांसद कृष्णपाल गुर्जर जिम्मेदार है और उस आदमी ने इस इलाके की मांग को पूरा ना करके इस इलाके के साथ एक बहुत बड़ा विश्वास घात किया है अतः इलाके के लोगों ने फैसला किया है कि आने वाले समय में इस इलाके के लोग कृष्णपाल गुर्जर को हराने का कार्य करेंगे।
2. जो भी
बीजेपी सांसद उम्मीदवार को हराएगा और कृष्णपाल गुर्जर को हराने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में होगा उसी को सब एकमत होकर वोट डालकर विजय बनाएं।
बीजेपी सांसद उम्मीदवार को हराएगा और कृष्णपाल गुर्जर को हराने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में होगा उसी को सब एकमत होकर वोट डालकर विजय बनाएं।
3. चार जून के बाद मोहना गांव मे ग्रीन एक्सप्रेस वे पर उतार चढाव बनवाने की मांग के लिए धरना और ज्यादा लोगों की संख्या बढ़ाकर चलाया जाएगा। और चुनाव होने के तुरंत बाद जून के पहले सप्ताह में एक विशाल पंचायत आयोजित की जाएगी। जिसमें इस मांग को पूरा करने के लिए आगे की अग्रिम रणनीति बनाने के लिए बड़े से बड़ा फैसला लेकर के इलाके की सरदारी काम करेगी।
यह सभी प्रस्ताव आज की महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे चौधरी सोहनपाल अटोहाँ ने पढ़कर इलाके की जनता के सामने रखें और सारी जनता ने अपने दोनों हाथ उठाकर के इनका समर्थन देने का संकल्प लिया।
मोहना के आसपास के पांच गांवों ने विशेषकर एक अन्य प्रस्ताव पास किया जिसमें फैसला लिया गया कि
4. आने वाली 25 तारीख को इन पांचो गांव में कृष्ण पाल गुर्जर को कोई भी व्यक्ति मतदान नहीं करेगा ताकि उसका घमंड और उसकी असलियत का साक्ष्य सामने पेश किया जा सके
मौके पर मौजूद :-
कमेटी अध्य्क्ष:श्री ईश्वर नंबरदार
मंच संचालक: राजेश तेवतिया अलावलपुर
मुख्य वक्ताओं की सूची इस प्रकार है।
श्री जय नारायण चौहान पाल पंच, श्री ज्ञान सिंह चौहान, श्री महेंद्र सिंह चौहान (संयुक्त किसान मोर्चा), धर्मवीर डागर मंडकोला डागरपाल पंच , श्री ओमप्रकाश पंडित हीरापुर, बिजेंदर चेयरमैन चांदहट , विजेंद्र तेवतिया पाल प्रधान जनौली, नवल सिंह नरवत खेड़ी, सुभाष लांबा सेक्टर 3 फरीदाबाद, धर्मचंद घूघेरा, नीतू मान प्याला, करतार डगर मंडकोला, बीधू सिंह अलावलपुर, बादाम सरपंच धतीर, गजराज सरपंच घोड़ी, अख्तर सरपंच अटेरणा, खजान जलहाका, दानी सरपंच मोहना, किशन सरपंच मोहना, सतबीर सिंह मोहना, रामराज भाटी उत्तर प्रदेश, मास्टर महावीर दयालपुर, देवी सिंह लांबा जवा, नंदकिशोर डाद्योता, सरपंच रंजीत सरपंच औरंगाबाद, देशराज चौहान मीतरोल, सुशील डागर मिडकोला, भीम यादव फरीदाबाद, रोहतास चौधरी, राजपाल घोड़ी, सत्यदेव शर्मा जवा, रवि आजाद भिवानी (भारतीय किसान यूनियन), सत्येंद्र रोचक, एस डी त्यागी (हिंद सभा अध्यक्ष), नरेंद्र सिंह कोराली (पुत्र शारदा रानी पूर्व मंत्री), जसवंत पवार चंदावली, डाक्टर प्रभुदयाल मास्टर जी मेवात, धर्मवीर मास्टर अटाली, वीरेंद्र सिंह अटाली, डी के शर्मा पनेहरा, रतिराम प्याला, राम नारायण सिंह मंझावली, अशोक कुमार रावत होडल, एडवोकेट कन्हैया सरपंच पाखल, बल्ली अलावलपुर, श्यामलाल बलई, पारस भारद्वाज नचोली, राहुल तंवर पृथला आदी। इसके अतिरिक्त युवा सक्ति एवम धरना स्थल पर बैठी हुई समस्त इलाके की सरदारी एवम मातृसक्ति ने पूरा सहयोग दीया।
No comments :