HEADLINES


More

संयुक्त पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में फरीदाबाद के पुलिसकर्मियों ने ली "आतंकवाद विरोधी दिवस" की शपथ

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 21 May 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार आज संयुक्त पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त कार्यालय तथा फरीदाबाद के सभी थाना चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने और शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद निरोध दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारी समाजशास्त्रीय, आर्थिक और सांस्कृतिक संरचनाओं को आतंकवाद से नष्ट होने से बचाने के लिए एकजुट होना आवश्यक है। यह दिवस हमें इस निरोध कार्य में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करता है और हमें यह याद दिलाता है कि हम सभी को सुरक्षित और मजबूत बनाने का एक सामर्थ्य और जिम्मेदारी है। हम सभी एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और एक शांतिपूर्ण, सहयोगपूर्ण और विकासशील समाज की नींव रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दिवस पर शपथ लेते हैं कि हम आतंकवाद के कारणों का पता लगाएंगे, उन्हें नष्ट करने के लिए कठोर कार्रवाई करेंगे और सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए साझा मुक़ाबला करेंगे। आइए, हाथ मिलाकर आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ें और एक शक्तिशाली और विश्वसनीय समाज का निर्माण करें।

No comments :

Leave a Reply