//# Adsense Code Here #//
महिला काव्य मंच हरियाणा राज्य का वार्षिकोत्सव 29 अप्रैल 2024 को ऑनलाइन संस्थापक आदरणीय नरेश नाज़ सर तथा मकाम ट्रस्ट की अध्यक्ष आदरणीय नियति गुप्ता मैंम के सान्निध्य में बहुत ही सफल, सुन्दर शानदार सम्पन्न हुआ और बिल्कुल समय से समाप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मकाम की वैश्विक उपाध्यक्ष आदरणीय शालू गुप्ता जी
ने की। मकाम की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय राजेश कुमारी जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति रही।
वनकाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राजेंद्र निगम 'राज' जी ने विशिष्ट अतिथि बन हौसला-अफजाई की। मकाम, हरियाणा की संरक्षक आदरणीय कमला राठी जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संयोजन मकाम हरियाणा की अध्यक्ष श्रीमती इंदु 'राज' निगम जी द्वारा बहुत सफल,शानदार एवं सुनियोजित ढंग से किया गया। जिसमें उनका साथ दिया मकाम की राष्ट्रीय महासचिव शारदा मित्तल जी ने तथा राष्ट्रीय सचिव डॉ ज्योति राज जी, हरियाणा की महासचिव बबिता गर्ग जी, वंदना मलिक जी तथा सचिव उमा गर्ग जी का भी सहयोग रहा।
शारदा मित्तल जी ने अतिथियों को मंचासीन होने का आग्रह करते हुए, मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु इन्दु"राज' निगम को वाणी वन्दना हेतु आमंत्रित किया। इन्दु जी ने सुमधुर स्वर में मां शारदे का आह्वान किया। इसके पश्चात शालू गुप्ता जी ने नरेश नाज सर द्वारा लिखित ध्येय गीत अपनी मधुर वाणी में प्रस्तुत किया। संस्थापक नरेश नाज सर ने सभी को अपने आर्शीवचनों से अनुग्रहित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही वैश्विक उपाध्यक्ष शालू गुप्ता जी ने महिला काव्य मंच हरियाणा की बेस्ट इकाई का प्रमाण पत्र "हिसार इकाई" को प्रदान किया।जिसकी अध्यक्ष सीमा शर्मा है।
अंत में हरियाणा अध्यक्ष इन्दु "राज" निगम जी ने सभी आए हुएअतिथियों को तथा प्रतिभागियों
को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद दिया ।
इन्दु "राज" जी के संयोजन में तथा मकाम के संस्थापक आ0 नरेश नाज सर के मार्गदर्शन में हरियाणा का वार्षिकोत्सव बेहद कामयाब रहा।
अंत मे सभी लोगों ने शानदार वार्षिकोत्सव की भूरि- भूरि प्रशंसा की और कहा कि महिला काव्य मंच दिन दूनी रात तरक्की करता रहे।
No comments :