//# Adsense Code Here #//
हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के गांव ढिलकी में खेत की जमीन को समतल करने के दौरान भगवान महावीर की दो मूर्तियां मिली हैं। ग्रामीण किसान पूर्ण राम बुडानिया के खेत में 24वें तीर्थंकर स्वामी महावीर की मूर्तियां निकलने की सूचना मिलने पर मूर्ति को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया। यह जानकारी देते हुए ग्रामीण रूपराम मिल ने बताया कि राजस्थान के गोगामेड़ी से करीब 9 कि
लोमीटर दूर नोहर तहसील के गांव ढिलकी में किसान पूर्ण राम बुडानिया द्वारा अपने खेत को समतल करवाया जा रहा है। इसी दौरान ट्रैक्टर के कराए से जब मिट्टी उठाई जा रही थी तो कोई मूर्तिनुमा वस्तु दिखाई दी। तब किसान ने वहां पर खुदाई की तो मूर्तियों को जमीन से निकाल कर सीधा रखा तो वह 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की मूर्तियां निकली। इसकी सूचना किसान ने ग्रामीणों को दी। ग्रामीण सूचना मिलने पर भयंकर गर्मी के बावजूद भी मूर्ति को देखने के लिए खेत की और दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि जांच के पता चला सकेगा कि मूर्ति कितने वर्षों पुरानी है और किस धातु की बनी है। इनका कहना है,कि भगवान महावीर की यह मूर्तियां सैकड़ों वर्ष पुरानी हो सकती हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव ढिलकी के पास हमेशा से ही कई प्रकार की प्राचीन वस्तुएं निकलती रहती हैं। यहां पर पुराने घड़े, उनके ढक्कन और छोटी इंटें आदि आमतौर पर खेतों की जुताई करते समय निकल जाती है। इसके अलावा कई वर्ष पहले एक प्राचीन छोटी ईंटों से बना हुआ कुआं भी देखा गया है जिसकी ग्रामीण देखभाल करते रहते हैं।
No comments :