//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली:
दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. जिनका फिलहाल अंबाला के अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा अंबाला में हुआ है. मिल रही जानकारी के अनुसार यह हादसा मिनी बस के ट्रक से टक्कर की वजह से हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि हाइवे पर ट्रक ने एकाएक ब्रेक लगाया था जिस वजह से पीछे से आ रही मिनी बस उससे जा भिड़ी.
पुलिस के अनुसार यूपी के बुलंदशहर से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए मिनी बस से जा रहे थे. हादसे में बाल बाल बचे अन्य लोगों ने बताया कि उनकी मिनी बस के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था. जिस वजह से मिनी बस की ट्रक से टक्कर हो गई थी. इस घटना में जिन 7 लोगों को मौत हुई है वो सभी एक ही परिवार के थे. पुलिस के अनुसार घटना में घायल तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि चार लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा है.
No comments :