HEADLINES


More

ताला तोड़कर घर से करीब 4 लाख कीमत के आभूषण चोरी करने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने के आभूषण और ₹50000 बरामद

Posted by : pramod goyal on : Friday 17 May 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुलदीप, कुलदीप की मां सुनीता तथा साथी आरोपी रितु का नाम शामिल है। सभी आरोपी बिहार के पटना एरिया के रहने वाले हैं और फिलहाल फरीदाबाद के पल्ला एरिया में रह रहे थे। आरोपी रितु अब नोएडा में रहने लगा था। दिनांक 6 अप्रैल 2024 को पल्ला थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी कुलदीप ने आइटीबीपी में तैनात एक जवान के मकान में रात के समय घर का ताला तोड़कर उसमें से करीब 6 तोले जेवरात चोरी किए थे जिनकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए थी। थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने वारदात के मुख्य आरोपी कुलदीप को पल्ला थाना के एक मोटरसाइकिल चोरी के अन्य मुकदमे में 14 मई को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने बताया कि उसी ने जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि जेवरात चोरी करने के बाद उसने आधे गहने अपनी मां सुनीता तथा आधे गहने अपने साथी रितु को बेचने के लिए दे दिए थे। आरोपी कुलदीप की शिनाख्त पर आरोपी रितु को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 50 हजार रुपए बरामद किए जो उसने गहने बेचकर प्राप्त किए थे। आरोपी कुलदीप और रितु नशा करने के आदि हैं। आरोपी ऋतू ने बताया कि यह गहने उसने 80 हजार रुपए में बेचे थे जिसमें से 30 हजार रुपए उसने खर्च कर दिए। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आज कुलदीप की मां आरोपित महिला सुनीता को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से सोने के 2 झुमके, 1 नथनी तथा कान की 1 बाली बरामद की। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुलदीप के खिलाफ घरों में चोरी के 7 मुकदमे दर्ज हैं जिनकी पुलिस द्वारा जांच की जाएगी। आरोपी कुलदीप बहुत ही शातिर किस्म का चोर है जो रात के समय घर से निकलता है और जिन घरों पर ताला लगा हुआ होता है उसे घर का ताला तोड़कर उसमें चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।


No comments :

Leave a Reply