HEADLINES


More

किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद की मीटिंग हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक आनंद प्रकाश के साथ हुई

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 16 April 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद  ( ) 16 अप्रैल । किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद की मीटिंग आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद के प्रशासक महोदय श्री आनंद प्रकाश जी के साथ हुई । मीटिंग में अन्य अधिकारी श्री सिद्धार्थ दहिया एस्टेट ऑफिसर एवं भूमि अर्जन अधिकारी, मुख्य लेखाकार भूपेंद्र जी,  नायब तहसीलदार भीष्म जी तथा डिप्टी सुपरिंटेंडेंट सुमेर सिंह शामिल थे


तथा किसान संघर्ष समिति की तरफ से प्रधान जगवीर सिंह, महासचिव सत्यपाल नरवत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार आर्य, उपाध्यक्ष प्रकाश नरवत, उपाध्यक्ष भूपसिंह, सहसचिव परमानंद कौशिक, प्रेस सचिव अरुण त्यागी, संयोजक लीलू चंदीला एवं संगठन करता धर्मपाल एडवोकेट तथा धीरज चंदीला और अन्य किसान उपस्थित थे सभी मुद्दों पर विस्तार पूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मीटिंग हुई । जिसमें सुप्रीम कोर्ट के तथा सेशन कोर्ट के बकाया भुगतान के लिए दो महीने का समय तय हुआ है जिसमें 65 के लगभग फाइल निकाल दी गई है प्रतिवर्ष मिलने वाली रॉयल्टी के लिए किसानों को अपना पैन नंबर और उस पर बैंक अकाउंट नंबर लिख कर देना है जिसके लिए मुख्यालय से नया परफॉर्म आया है जिन किसानों का प्लॉट का व रास्ते का समस्या है उन किसानों को व्यक्तिगत तौर पर प्रशासक महोदय को पत्र लिखकर देना है वह मुख्यालय पंचकूला एडवाइस के लिए भेजी जाएगी और खेड़ी कलां के जिन तीन किसानों मामचंद, सोहनपाल और दीपचंद को परचेज आफ पॉलिसी के तहत प्लाट देने हैं उनका भी केस पंचकूला भेजा जाएगा । सेक्शन 28 A के तहत जिन किसानों की पेमेंट होनी है उनकी लिस्ट नायब तहसीलदार को दे दी गई है। किसानों को सुप्रीम कोर्ट का ब्याज का करोड़ों रुपए बकाया है जो कि करीब 20 महीने पहले मिलना चाहिए था और इस ब्याज के बकाया पर सरकार कोई ब्याज भी लगाकर नहीं देगी । जिसके नुकसान का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ेगा। आप प्रशासक महोदय ने किसानों को अस्वस्थ किया है कि 2 महीने से ज्यादा समय नहीं लिया जाएगा। और जिस किसान की कोई समस्या है या पेमेंट बकाया है वह कार्यालय में लिखकर दे दें।

No comments :

Leave a Reply