HEADLINES


More

एन एस एस शिविर संपन्न - मतदान बढ़ाने के लिए युवा तैयार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 3 April 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में सात दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न हुआ। विद्यालय की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने इस शिविर में टीम वर्क, अनुशासन, मैं नहीं आप, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, मतदान के लिए जागरूक करने, योगाभ्यास, आसन्न, प्राणायाम और


राष्ट्र सेवा सर्वोपरि आदि के बारे में कार्य करते हुए सभी को जागरूक भी किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार और सीमा के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई, पौधरोपण, प्राथमिक चिकित्सा, यातायात सुरक्षा, जल ही जीवन है, कम्युनिटी सर्विस एवम टी बी तथा नशा मुक्त भारत आदि के बारे में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज में जागरूकता लाने हेतु विभिन्न जनचेतना रैलियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस शिविर में विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने प्रतिदिन विद्यालय में स्वयंसेवकों को अपने अनुभव से लाभान्वित किया। प्राचार्य मनचंदा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य मैं नहीं आप के बारे में स्वयंसेवकों से कहा कि राष्ट्र सेवा में स्वयं को समर्पित करना ही एन एस एस का मूल सिद्धांत हैं। दूसरों के हित को सर्वोपरि मानना और उसी अनुसार कार्य करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख उद्देश्य है। कार्यक्रम अधिकारियों प्राध्यापिका सीमा और प्राध्यापक सुनील कुमार ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय इकाई की कैंप रिपोर्ट प्रस्तुत की। दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने शिविर के अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि उन्होंने एन एस एस के द्वितीय वार्षिक शिविर में प्रतिभागिता का सुअवसर प्राप्त हुआ और शिविर में बहुत अच्छे से विभिन्न सामाजिक विषयों के  अंतर्गत गहन ज्ञान प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। शिविर में सराहनीय कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को विद्यालय खुलने पर प्रार्थना सभा में सम्मानित किया जाएगा। शिविर में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने पर प्राचार्य मनचंदा ने प्राध्यापक जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार एवम एन एस एस शिविर प्रभारी सुनील कुमार और सीमा का शिविर संचालन करने एवम स्वयंसेवकों का भी निरंतर प्रयासरत रहने के लिए बधाई देते हुए अभिनंदन किया।

No comments :

Leave a Reply