//# Adsense Code Here #//
हरियाणा में सुरू हुई पहली बार फुटबॉल यूथ लीग। इसके अंतरगत हरियाणा के सभी जिलों में यह प्रतियोगिता अंडर 13, 15, 17 आयु वर्ग में सभी जिलों में आयोजित की जा रही है। इस लीग में 6-6 टीमो के 2 ग्रुप सभी आयु वर्ग में बनाये गए है।
सूरज पाल अम्मू अध्यक्ष हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य युवाओ को फुटबॉल खेल से जोड़ना है। इस तरह की खेल प्रतिस्पर्धा कारवाने से भविष्य में हरियाणा व भारत में फुटबॉल के उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार होंगे। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियो के द्वार इस प्रतियोगिता को अयोजित करवाने के लिए सूरज पाल अमु को धन्यवाद और बधाई दी गई है। यह प्रतियोगिता होम एंड एवे नियमानुसार करवाई जा रही है यह प्रतियोगिता पहली बार हरियाणा के गाँव व शहर दोनों जगह करवाई जा रही है
No comments :