HEADLINES


More

पशु चारा जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 21 April 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 पलवल : पलवल जिले के गांव रतीपुर में अज्ञात कारणों से आग लग गई और आग इतनी भयंकर थी कि किसानों का लाखों रुपए का पशुओं का चारा और बोंगे इत्यादि जलाकर राख हो गए। इतना ही नहीं अग्निशमन विभाग की लापरवाही भी यहां खुलकर सामने आई, जहां सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड बहुत देरी से पहुंची और वो भी खराब। जिसकी वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका।


यहां आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की हालत ये थी की फायर ब्रिगेड के पाइप की बजाय लोग यहां उसमें से बाल्टियां भरकर इस भयंकर आग को बुझाते नजर आये। यहां अग्निशमन विभाग की लापरवाही इस कदर थी की अगर ग्रामीण खुद अपने ट्रैक्टरों और अन्य साधनों से आग बुझाने में नहीं जुटते तो भयंकर जान-माल का भी नुकसान हो सकता था।

No comments :

Leave a Reply