HEADLINES


More

नेहरू कॉलेज में कंप्यूटर विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Monday 15 April 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 प्राचार्या डॉ रुचिरा खुल्लर  फरीदाबाद के कुशल  निर्देशन में कंप्यूटर विभाग द्वारा इंटर कॉलेज पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि डॉक्टर नीलम दहिया रही। डॉक्टर पूनम एचओडी कंप्यूट


र साइंस ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। प्रतियोगिता में फरीदाबाद के विभिन्न कॉलेजों जैसे- डीएवी, केएल मेहता ,अग्रवाल कॉलेज, नेहरू कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज मोहना , गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज तिगांव से 77 विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को पांच विषय जैसे आईओटी , मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर थ्रेट्स, क्रिप्टोकरंसी दिए गए । छात्रों ने पूरे उत्साह से बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं बहुत सुंदर पोस्टर बनाएं। जजमेंट पैनल में डॉक्टर नीलम दहिया के साथ मैडम रंजीता ,मैडम सोनिका, डॉ रजनी खन्ना एवं डॉक्टर पूनम स्वयं रही । प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को कैश प्राइज से विभूषित किया गया। प्रतियोगिता स्थल पर कंप्यूटर विभाग के सभी प्राध्यापक डॉ रजनी खन्ना, डॉक्टर रुचिका, डॉक्टर कल्पना, मैडम अनु खन्ना ,मैडम रिचा बंसल ,डॉ राधा , डॉ रितु, डॉक्टर ईशा ,डॉ निधि ,डॉ सुमन, डॉ सीमा ,मैडम रश्मि ,मैडम शालू एवं सुरेंद्र जी उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply