HEADLINES


More

प्रदेश के युवाओं को खेलों में निखारने की कारगर साबित होगी खेल नीति - खेल मंत्री संजय सिंह

Posted by : pramod goyal on : Sunday 14 April 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 सोहना विधानसभा  के गणमान्य लोगो ने खेल एवम् पर्यावरण वन मंत्री कवर संजय सूरजपाल सिंह के नागरिक अभिनंदन सम्मान में पलक पावडे बिछा दिए। राजपूत समाज की ओर से आर बीएसएम स्कूल दमदमा रोड भोंडसी के सभागार में संजय सिंह के मंत्री बनने की ख़ुशी में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओर कर्णी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आयोजक के रूप में उपस्थित रहे। इस समारोह की अध्यक्षता ब्रिगेडियर सुंदर सिंह भोंडसी ने की। सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सोहना क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ओर आसपास के


गणमान्य लोगो ने मंत्री संजय सिंह का भव्य नागरिक अभिनंदन किया। राजपूत समाज कि ओर से  सम्मान स्वरूप पगड़ी ओर माला पहना कर सम्मान किया गया तथा समाजसेवी देवीलाल ओर भोंडसी गांव के गणमान्य लोगो ने 11 लाख रुपये दान स्वरूप दिए। जिमनास्टिक खेल प्रतिभाशाली  बेटियों ने बेहतर प्रस्तुति दी ओर आरबीएसएम स्कूल के बच्चों संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वही नुसरत ख़ान ने राजपूतों के इतिहास पर कविता पेश कीखेल मंत्री संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश सरकार की खेल नीति युवाओं के हित में हैं। खेलों के मामले में किसी खेल मैदान में खेलों के संसाधनों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। पहले मनोहरलाल और अबनायब सैनी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश उन्नति के शिखर पर हैं मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर देशवासी भाजपा की सरकार की मोहर लगाने के लिए मोदी की गारंटी पर विश्वास किए हुए हैं। देश विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि आचार सहित हटते ही क्षेत्र के रुके जनहित के कार्य को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।कर्णी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर खेलों की कई संस्थाओं के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने संजय सिंह के सम्मानमें बोलते हुए कहा की 27 वर्ष बाद इस क्षेत्र का प्रतिनिधि मंत्री पद से नवाजा गया हैं इसके लिए भाजपा के केंद्र ओर प्रदेश ने नेतृत्व को बधाई देते हैं।उम्मीद रखते हैं संजय सिंह इस क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रदेश प्रवक्ता होने के साथ खेलों से जुड़े हैं आज हरियाणा के युवा ख़ास कर बिटिया खेलों में आगे बढ़ रही हैं। इस सम्मान समारोह में राजपूत समाज,दादी सती युवा मडल,आरबीएसएम सोसायटी,मारुति कुंज, स्नेहविहार आरडब्ल्यूए के प्रधान पंच सरपंचों ने मंत्री का अभिनंदन किया। इस मौके पर ब्रिगेडियर सुंदर सिंह,सूबेदार रमेश, आरबीएसएम स्कूल के चेयरमैन भगीरथ राघव,  राजपूत महा सभा के पूर्व अध्यक्ष जतनबीर राघव, पूर्व उपाध्यक्ष राजेश राघव,  सुभाष चौधरी, व्यापार मंडल संघ के अध्यक्ष मनोज बजरंगी,ब्लाक समिति सदस्य उदय राघव उपदेश राघव,रामोतार सिंह,राजकुमार,  सरपंच मनबीर राघव,विजय राघव गुल्लू, तरुण लोहसिगानी,नंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष नंबरदार करन सिंह,पूर्व सरपंच नरेश चौहान, कुलदीप छौंकर,पूर्व सरपंच देवराज राघव, सतपाल राघव, राजन राघव, पूर्व पंच दीपक राघव,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बिमला राघव, भोंडसी मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना खुराना, मंडल उपाध्यक्ष पूजा राघव,ममता राघव,आरबीएसएम स्कूल की सहनिदेशक बिमला राघव,प्रिंसिपल डाक्टर श्याम राघव,लेखराज राघव,डाक्टरशालनी, जया,नरेश चौहान,लोकेश भारद्वाज,  देवीलाल राघव,कंवरपाल छौंकर,ओमपाल चौहान,सतपाल सरपंच,रविंदर राघव , राजपाल बालमिकी,सहित आसपास के गणमान्य लोग अभिनंदन समारोह में शामिल हुए।

No comments :

Leave a Reply