HEADLINES


More

पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, फरीदाबाद के "रसायनत्वा-रसायन सोसायटी" के द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 23 April 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, तारीख: पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, फरीदाबाद ने रसायन शास्त्र व "रसायनत्वा-रसायन सोसायटी" के संयुक्त संयोजन में दिनांक 23/04/2024 को एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय "रसायन विज्ञान का दैनिक जीवन में प्रयोग" रहा। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ• रुचिरा खुल्लर के सफल मार्गदर्शन तथा विभागाध्यक्ष डॉ• अंकिता के नेतृत्व में किया गया।आयोजन कमेटी में श्रीमती निशा तेवतिया, डॉ• किरण देवी पुनिया, डॉ• प्रियंका नरूका, श्री अमित अरोड़ा एवं छात्र समन्वयक परवीन, उत्कर्ष व कामना रहे।

इस प्रतियोगिता में छात्र - छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बी• एस• सी• कक्षा के 23 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का सफल प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ• प्रियंका पराशर, डॉ• नीतू सोरोत और श्री अमित अरोड़ा रहे। निर्णायक मंडल की अनुशंसा पर सुषमा विश्वकर्मा, साक्षी रावत, मीनाक्षी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को नकद पुरस्कार व सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  विभागाध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा पोस्टरों की अद्भुत रचनात्मकता दर्शाई गई जिसने प्रतियोगिता में नया मापदंड स्थापित किया।


No comments :

Leave a Reply