HEADLINES


More

आईएमए फरीदाबाद और इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल नई दिल्ली के सौजन्य से मेडिकल संगोष्ठी का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Thursday 25 April 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- आईएमए फरीदाबाद और इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल नई दिल्ली के सौजन्य से एक मेडिकल संगोष्ठी का आयोजन फरीदाबाद नीलम बाटा रोड स्थित एक होटल में देर शाम बुधवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए फरीदाबाद के प्रेसिडेंट डॉ दिनेश गुप्ता ने की । मंच संचालन डॉ अश्वनी वधावन ने किया। इस मौके पर इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल नई दिल्ली से डॉ  प्रो एसवीएस देव ऑन्कोलॉजी लीड, वरिष्ठ सलाहकार, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ गौतम  नाइक हृदय रोग विशेषज्ञ मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे ।


इस अवसर पर  डॉक्टरों को लेटेस्ट जानकारी देते हुए डॉ प्रो एसवीएस देव ने बताया की कैंसर भारत में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक के रूप में उभर रहा है। स्तन कैंसर भारतीय महिलाओं में सबसे आम कैंसर है और मौखिक कैंसर भारतीय पुरुषों में सबसे आम कैंसर है। इष्टतम कैंसर सर्जरी प्रणालीगत या रेडियोथेरेपी के साथ-साथ प्रारंभिक चरण के स्तन और मौखिक कैंसर का इलाज कर सकती है। सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में प्रमुख प्रगति में अंग संरक्षण सर्जरी, न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी, नेविगेशनल सर्जरी और ऑन्कोप्लास्टी शामिल हैं। इन सर्जिकल प्रगति ने स्तन और मौखिक कैंसर के परिणामों में काफी सुधार किया है, खासकर अपोलो अस्पताल नई दिल्ली जैसे व्यापक कैंसर केंद्रों में इसका इलाज संभव  है।  
इस अवसर पर  डॉक्टरों को लेटेस्ट जानकारी देते हुए डॉ गौतम नाइक बताया की लोगों में वाल्वुलर हृदय रोग के बारे में जागरूकता बहुत ज़रूरी है।  वाल्वुलर हृदय रोग के रोगियों के लिए अपोलो अस्पताल  में कैथेटर आधारित कीहोल प्रक्रियाएँ उपलब्ध हैं।  कैथेटर आधारित प्रक्रियाओं के लाभों में तेज़ी से रिकवरी, छाती पर कोई निशान नहीं और सामान्य जीवन में तेज़ी से वापसी हो सकती है। संगोष्ठी के अंत में डॉ दिनेश गुप्ता प्रेसिडेंट ने आएं हुए सभी शहर के डॉक्टरों का और मुख्य वक्ताओं का धन्यवाद किया।  
 
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अश्विनी वधावन,सेक्रेटरी ,डॉ योगेश गुप्ता ट्रेजर , डॉ बिजेंद्र सिंह वाइस प्रेसिडेंट ,डॉ कामना  बख्शी वाइस प्रेसिडेंट , डॉ अनिल डूडेजा वाइस प्रेसिडेंट ,डॉ नरेश जिंदल पैटर्न ,डॉ अनिल मलिक ,डॉ अनिल गोयल  डॉ कुमार रामानंद रस्तोगी , डॉ दीपा गुप्ता , डॉ रीटा  डूडेजा , डॉ रेनू ,डॉ राजीव जेटली, डॉ सोनिया अग्रवाल , डॉ नरेश अग्रवाल , डॉ राजेंद्र कुमार ,डॉ राजीव सक्सेना , डॉ एस एल मेहरा, डॉ प्रताप , डॉ लोहान , डॉ आरके खरब, डॉ राज सरदाना ,डॉ मेहरा, डॉ निमेश गुप्ता ,डॉ अजय कपूर ,डॉ मीनाक्षी कँवर , डॉ मंजू गोयल , सहित कई डॉक्टर्स उपस्थित रहे।


No comments :

Leave a Reply