HEADLINES


More

सेक्टर 3 के नागरिक 12 जले ट्रांसफार्मर को न बदलने के कारण बिजली की भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 9 April 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 9 अप्रैल। सेक्टर 3 के नागरिक 12 जले बिजली ट्रांसफार्मर को न बदलने के कारण बिजली की भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इन जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग को लेकर सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन का शिष्टमंडल प्रधान सुभाष लांबा की अगुवाई में मंगलवार को बिजली निगम के एक्शन व एसडीओ से मिला। शिष्टमंडल में फेडरेशन के सचिव रतनलाल राणा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी व सदस्य कन्हैया पंडित शामिल थे। कार्यकारी अभियंता संजीव मंगला ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया की शीध ही जले व खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर बिजली आपूर्ति


को सुचारू किया जाएगा।

सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा व सचिव रतनलाल राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आबादी के अनुसार सेक्टर तीन एशिया का सबसे बड़ा सेक्टर कहा जाता है। यहां करीब तीस हजार वोटर हैं और करीब 60 हजार आबादी हैं। यहां अधिकतर नागरिक मेहनत मजदूरी करने वाले हैं। सेक्टर का बड़ा एरिया 36 वर्ग गज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। जिसके कारण सरकार व प्रशासन यहां कम ध्यान देता है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष गर्मी के सीजन में बार-बार बिजली कट के कारण वार्ड वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। श्री लांबा ने बताया कि आगामी गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले फेडरेशन के सचिव रतनलाल राणा ने स्वयं वार्ड के सभी ट्रांसफार्मर का मुआयना किया। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मीटिंग करके डेमेज व रिपेयर होने वाले ट्रांसफार्मर की सूची बनाकर कार्यकारी अभियंता को सौंपने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 200 केवीए 6 और 100 केवीए के भी 6 ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं। फेडरेशन के शिष्टमंडल ने कार्यकारी अभियंता संजीव मंगला को बताया कि सेक्टर तीन में लगभग ट्रांसफार्मर में बिजली बंद व चालू करने के जी. ओ. स्वीच या तो लगे हुए नहीं है या वह खराब पड़े हैं। जिसके कारण एचटी का फ्यूज उड़ने पर पूरे एरिया की सब स्टेशन से बिजली बंद करवानी पड़ती है। जिससे नागरिकों को परेशानी होती है। उन्होंने जर्जर हुई तारों व केबिल को भी बदलवाने की मांग की। कार्यकारी अभियंता ने सेक्टर 3 से सभी कार्यों में शीघ्र अतिशीघ्र करने और गर्मियों में कोई भी परेशानी न आने देने का आश्वासन दिया।

No comments :

Leave a Reply