HEADLINES


More

15 अप्रैल से कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस होगी बंद

Posted by : pramod goyal on : Sunday 7 April 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 सरकार ने तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से निपटने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) सहित सभी टेलीकॉम कंपनियों को USSD कोड्स का इस्तेमाल कर कॉल फॉरवर्डिंग (Call Forwarding) को बंद करने का आदेश दिया है. इस आदेश के तहत 15 अप्रैल 2024 के बाद आपके स्मार्टफोन में कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस (Call Forwarding Services) बंद हो जाएगी.

अब ये जान लेते हैं कि कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस क्या होती है? और इसके नुकसान क्या क्या हैं? कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस के जरिए आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले कॉल या मैसेज को किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड किया जा सकता है. यदि कोई यूजर *401#  डायल करने के बाद अगर किसी अननॉन नंबर पर कॉल करता है तो इससे यूजर के मोबाइल पर जो भी फोन आएंगे, वह कॉल करने वाले स्कैंर के फोन पर ‘फॉरवार्ड' हो जाता है. यानी आपके कॉल-मैसेज का एक्सेस दूसरे को हाथों में चला जाता है. यही वो तरीका का जिसका इस्तेमाल स्कैमर्स आजकल खूब कर रहे हैं. ये हम नहीं कर रहे बल्कि खुद टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने इसको लेकर लोगों को आगाह किया है. जिसमें बताया गया कि स्कैमर्स USSD कोड *401# के जरिये ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं.


No comments :

Leave a Reply