HEADLINES


More

आमजन को साइबर, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, ट्रैफिक रूल्स के बारे में किया जागरूक

Posted by : pramod goyal on : Sunday 3 March 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश तथा पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जसलीन कौर के मार्गदर्शन में सेंट्रल थाना प्रभारी रणबीर सिंह तथा उनकी टीम ने हेलीपैड ग्राउंड सेक्टर 12 फरीदाबाद में क्रिकेट खेल रहे बच्चों एवं नौजवानों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम द्वारा किए गए जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए  आमजन में इसी प्रकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। 


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा ग्राउंड में उपस्थित सभी को सामाजिक सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई एवं उनसे सामाजिक सुरक्षा के संबंध में सुझाव प्राप्त किए गए और इस बारे में विस्तार से बतलाया गया और नशे से कैसे बचाव करना है उसके बारे में भी विस्तार से समझाया गया। अगर किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी साइबर फ्रॉड हो जाता है तब उस  क्या करना है और उसके बारे में समझाया गया और साइबर फ्रॉड होने पर 1930 पर संपर्क करें और कैसे बचाव करना है इस बारे में भी विस्तार से जानकारियां दी गई। महिलाओं की सुरक्षा के बारे में विस्तार से समझाया गया और किसी प्रकार का नशे का सेवन नहीं करने बारे समझाया गया और किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना होने पर या कोई भी अपराध होने पर सभी को डायल 112 पर सूचना देने बारे अवगत किया गया। मौके पर मौजूद सभी नौजवानों ने पुलिस से प्राप्त जानकारी को लाभकारी बताते हुए पुलिस का धन्यवाद किया और अपराध की रोकथाम में सभी ने सहयोग देने का आश्वासन दिया।


No comments :

Leave a Reply