फरीदाबाद, 19 मार्च। जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया ने जिला के सभी विद्यार्थियों के परिजनों एवं अभिभावकों को इस प्रेस विज्ञप्ति के जरिये जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा पंचकूला के यादी क्रमांक 7/21-2017 PS (3) दिनांक 15.02.2024 के निर्देशानुसार सभी परिजन एवं अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला आने वाले आगामी शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में किसी भी गैर मान्यता / अस्थाई मान्यता प्राप्त अराजकीय / प्राइवेट विद्यालय में नहीं करवाए ताकि आपके बच्चे का भविष्य खराब न होने पाए। इसके अतिरिक्त जिला फरीदाबाद स्थित सभी अराजकीय / प्राइवेट विद्यालयों को भी सूचित किया जाता है कि, वह अपने अपने विद्यालय के सूचना पट्ट पर अपने विद्यालय की मान्यता / सम्बद्धता से सम्बंधित दस्तावेज चस्पा करें ताकि विद्यालय में दाखिले के लिए आने वाले अभिभावकों को विद्यालय के मान्यता प्राप्त होने की सूचना प्राप्त हो सके।
सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिल करवाए अभिभावक : जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया
                                  Posted by : 
                                  
pramod goyal
                                  on :
                                  
Tuesday, 19 March 2024
0
                                    comments
                                  
  //# Adsense Code Here #//

No comments :