HEADLINES


More

रैड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 4 महाविद्यालयों को दी गयी सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसिंग व् डिस्पोजल मशीन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 20 March 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से प्राप्त चार  सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसिंग व् डिस्पोजल मशीन उपायुक्त एवं प्रधान विक्रम सिंह के निर्देशानुसार जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद जिले के 4  महाविद्यालयों को सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसिंग व् डिस्पोजल मशीनें उपलब्ध करवाई गयी। रेड क्रॉस सचिव बिजेन्दर सोरोत जी ने बताया कि भारतीय


रेड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य, शाखा चंडीगढ़ द्वारा रैड क्रॉस जिला शाखाओ को 82 सेनेटरी पैड डिस्पेंसिंग व डिस्पोजल मशीनों को वितरण हेतु भेजी है जिसके तहत जिला शाखा फरीदाबाद को 4 मशीने प्राप्त हुई है जिनको के एल मेहता दयानन्द महिला कॉलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन तथा सुषमा स्वराज गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स फरीदाबाद को उपलब्ध करवाई गयी है। इन मशीनों से सैनिटरी पैड प्राप्त कर हाइजीन मेंटेन करके परेशानियों से बच सकती है।मशीन लगने से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं और महिला कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी ।

इस अवसर पर महाविद्यालयों से प्रधानाचार्यों ने इस मुहिम को सार्थक बताते हुए बताया कि छात्राओं को इंफेक्शन से बचाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकतर लड़कियों में नैपकिन खरीदने को लेकर संकोच रहता है। वे मेडिकल स्टोर में जाकर सैनेटरी नैपकिन लेने से परहेज करती हैं। ऐसे में यह मशीनें सहायक बन सकेंगी। सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन से सेनेटरी नैपकिन मिल जाएगा। उपयोग किए गए नैपकिन को नष्ट करने के लिए सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन भी लगाई जाएगी। इसके उपयोग किए जाने से नैपकिन के सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा सकेगा। इस योजना से लड़कियों की शारीरिक स्वच्छता के साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद का आभार व्यक्त किया ।

No comments :

Leave a Reply