//# Adsense Code Here #//
पुलिस ने केमिकल लैब का किया भंडाफोड़, आइवरी कोस्ट के नागरिक द्वारा चलाई जा रही थी लैब
आरोपी सेक्टर 46 में कुछ दिन से किराए पर मकान लेकर चला रहे थे लैब
एसीपी एनआईटी और क्राइम ब्रांच ने मारा था छापा, रेड से पहले आरोपी हो चुके थे फरार,
आरोपी का नाम KOUAME KOFFI है जो Abidjan City, Ivory Coast (Cote D’lvoire) का नागरिक है
आरोपी के साथ उसके दो-तीन अन्य साथी भी हैं जिनकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है
पुलिस टीम की सुचना पर डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह, एसीपी क्राइम अमन यादव पहुंचे मौके पर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट करण गोदारा तथा एफएसएल के की टीम भी मौके पर पहुंची
रेड के दौरान पाया कि आरोपियों ने लैब सेटअप कर रखी थी जिसमे बोतलों में कुछ केमिकल पाया गया
एफएसएल की टीम ने मौके से केमिकल के सैंपल एकत्रित किए हैं।
आरोपियों के खिलाफ सूरजकुंड थाने में मुकदमा दर्ज। किराएदार की सूचना न देने पर मकान मालिक के खिलाफ भी की जाएगी कानूनी कार्रवाई
No comments :