HEADLINES


More

रैड क्रॉस भवन में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 6 March 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 रक्तदान महादान की मुहीम को सार्थक करते हुए जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं महाराजा अग्रसेन सेवा ट्रस्ट संस्था के संयुक्त तत्वावधान मे रैड क्रॉस भवन में एक स्वेच्छिक  रक्तदान शिविर  का आयोजन किया गया इस  शिविर में फ


र्स्ट-एड ट्रेनिंग लेने आए युवाओं ने  रक्तदान किया इस  शिविर में विजेंद्र सौरौत सचिव ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए और रक्तदान के विषय में रक्त दानदानियो  की  हौसला अफजाई की और प्रशंसा पत्र दिए इस शिविर की विशेष उपलब्धि यह रही कि जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी और उनके पुत्र संजीव सैनी ने एक साथ तीसरी बार रक्तदान किया। प्रदेश कमेटी सदस्य मनोज बंसल ने रक्तदान के विषय में फर्स्ट एड ले रहे युवाओं को रक्तदान के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान करने से कभी भी किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है बल्कि आपके द्वारा दिए जाने वाले रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाती है इसलिए रक्तदान महादान नहीं बल्कि जीवनदान कहलाता है रेड क्रॉस कार्यालय के कर्मचारी सुशील कुमार और संजीव  द्वारा भी रक्तदान शिविर में आकर के रक्तदान किया इस शिविर में 25 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।

No comments :

Leave a Reply