//# Adsense Code Here #//
फरीदबाद। फरीदाबाद के सैक्टर - 2 में एक बुलेट चालक के आतंक से स्थानीय लोग खासे परेशान है। बुलेट चालक अपने वाहन से पटाखे की आवाज निकालकर लोगों को भयभीत कर रहा है। इससे बच्चे और बुजुर्ग तो परेशान है ही, साथ ही अचानक पटाखे की आवाज से दूसरे वाहन चालक अपना संतुलन खो देते है और इससे दुर्घटना भी हो जाती है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह बुलेट चालक रोजाना दोपहर के समय निकलता है। पूरे सेक्टर -2 में बुलेट से जोर - जोर से पटाखे की आवाज निकालकर यह युवक आतंक का पर्याय बना हुआ है। लेकिन अभी तक यह बुलेट चालक पुलिस की पहुंच से बहार है। जबकि पुलिस जगह - जगह अभियान चलाकर बुलेट चालकों पर नकेल कस रही है। पुलिस को चहिये कि सेक्टर -2 के रिहायशी इलाके में गश्त लगाकर भी ऐसे उत्पाती बुलेट चालक पर लगाम लगाए।
No comments :