//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,
। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारियों को गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी जोकि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी है,विक्रम सिंह ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्यों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश है। ऐसे में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी इन नियमों का अच्छी प्रकार से अध्ययन करें और जिला में आदर्श आचार संहिता का पालन करवाए। साथ ही अवांछनीय गतिविधियों की निगरानी के लिए सॢवलेंस टीम भी एक्टिव कर दी जाए जिससे मतदाताओं को प्रलोभन या दबाव बनाने का अंदेशा हो। उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत गाडिय़ों में निर्धारित सीमा से अधिक नकदी या शराब आदि को भी जब्त करते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए।
No comments :